MP Road Accident: भिंड में खौफनाक सड़क हादसा, ट्रक ने मारी वैन को टक्कर; 5 की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 18, 2025 08:52 IST2025-02-18T08:50:37+5:302025-02-18T08:52:41+5:30

MP Road Accident: पुलिस ने कहा कि मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह एक डंपर ट्रक ने एक वैन को टक्कर मार दी, जिससे तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और लगभग 12 अन्य घायल हो गए।

Madhya Pradesh Truck hits van in Bhind five dead | MP Road Accident: भिंड में खौफनाक सड़क हादसा, ट्रक ने मारी वैन को टक्कर; 5 की मौत

MP Road Accident: भिंड में खौफनाक सड़क हादसा, ट्रक ने मारी वैन को टक्कर; 5 की मौत

MP Road Accident: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह एक ट्रक के वैन को टक्कर मारने से तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और लगभग 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह करीब पांच बजे जवाहरपुरा गांव के पास उस समय हुई जब कुछ लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।

भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) असित यादव ने बताया कि वाहन में कुछ लोग बैठे हुए थे जबकि कुछ लोग सड़क पर खड़े थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने इन लोगों को और इनके वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों ने बाद में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुस्साए स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वह अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

Web Title: Madhya Pradesh Truck hits van in Bhind five dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे