मध्य प्रदेश: इंदौर में परिवहन विभाग ने बाइक टैक्सी पर लगाई रोक, 1,000 से ज्यादा गाड़ियों के चक्के थमे

By भाषा | Published: September 8, 2022 12:45 PM2022-09-08T12:45:27+5:302022-09-08T12:46:53+5:30

इंदौर में परिवहन विभाग ने बाइक टैक्सी चलाए जाने पर अचानक रोक लगा दी है। इसके पीछे परिवहन विभाग ने सुरक्षा और नियमन से जुड़े कारणों का हवाला दिया है। इससे पहले ओला, रैपिडो और अन्य ऐप आधारित कंपनियां शहर में 1,000 से ज्यादा बाइक टैक्सी चला रही थीं।

Madhya Pradesh Transport department banned bike taxis in Indore | मध्य प्रदेश: इंदौर में परिवहन विभाग ने बाइक टैक्सी पर लगाई रोक, 1,000 से ज्यादा गाड़ियों के चक्के थमे

इंदौर में परिवहन विभाग ने बाइक टैक्सी पर लगाई रोक (फाइल फोटो)

इंदौर: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में परिवहन विभाग ने सुरक्षा और नियमन से जुड़े कारणों का हवाला देते हुए बाइक टैक्सी चलाए जाने पर अचानक रोक लगा दी है। इससे शहर में 1,000 से ज्यादा गाड़ियों के चक्के थम गए हैं। विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) जितेंद्र रघुवंशी ने बताया,‘‘अलग-अलग शिकायतों की जांच के बाद हमने पाया कि शहर में बाइक टैक्सी का परिचालन सुरक्षित नहीं है। ऐप के जरिये बाइक टैक्सी चला रहीं निजी कम्पनियों द्वारा उनसे सम्बद्ध गाड़ियों और चालकों का समुचित ब्योरा परिवहन विभाग को नहीं दिए जाने से इनके नियमन में भी काफी मुश्किलें पेश आ रही थीं।’’

उन्होंने बताया कि ओला, रैपिडो और अन्य ऐप आधारित कंपनियां शहर में 1,000 से ज्यादा बाइक टैक्सी चला रही थीं। रघुवंशी ने कहा,‘‘अब अगर कोई व्यक्ति शहर में अपनी गाड़ी को बाइक टैक्सी के रूप में चलाता पाया गया, तो उसका वाहन जब्त कर लिया जाएगा और परिवहन विभाग में गाड़ी का पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा।’’

आरटीओ के मुताबिक परिवहन विभाग ने जांच में पाया कि अन्य राज्यों में पंजीकृत गाड़ियां भी शहर में बाइक टैक्सी के रूप में चलाई जा रही थीं और निजी उपयोग की कई गाड़ियों का बाइक टैक्सी के तौर पर वाणिज्यिक इस्तेमाल किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इन गड़बड़ियों पर परिवहन विभाग द्वारा बाइक टैक्सी चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई के साथ ही संबंधित कंपनियों को नोटिस भी दिए गए, लेकिन उनके द्वारा नियमों का कथित उल्लंघन जारी रहा।

Web Title: Madhya Pradesh Transport department banned bike taxis in Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे