लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: तेज हुई मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें, लिए जा सकते हैं 6 मंत्रियों से इस्तीफे

By राजेंद्र पाराशर | Updated: June 17, 2019 04:53 IST

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से मुख्यमंत्री कमलनाथ मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाह रहे हैं, वे चाहते हैं कि विधानसभा सत्र के पहले यह विस्तार कर दिया जाए. इसके पीछे बार-बार भाजपा द्वारा उनकी सरकार को घेरने और कमजोर बताने को जो कोशिश हो रही है, उसे वे मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं. 

Open in App
ठळक मुद्देवर्तमान मंत्रिमंडल में स्वयं कमलनाथ के कोटे से 10 और दिग्विजय सिंह एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया कोटे से 7-7 मंत्री हैं.राज्य के जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए खुलासा किया है कि मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मंत्री पद छोड़ने को तैयार हैं.

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई है. दो बार दिल्ली जाकर लौटे मुख्यमंत्री कमलनाथ से जब राहुल गांधी की मुलाकात नहीं हुई तो उन्होंने विधायकों के खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए विस्तार का कदम उठाने के संबंध में यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी को एक पत्र लिखकर मंत्रिमंडल विस्तार की बात कही है.

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से मुख्यमंत्री कमलनाथ मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाह रहे हैं, वे चाहते हैं कि विधानसभा सत्र के पहले यह विस्तार कर दिया जाए. इसके पीछे बार-बार भाजपा द्वारा उनकी सरकार को घेरने और कमजोर बताने को जो कोशिश हो रही है, उसे वे मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं. चुनाव परिणाम के बाद वे इस संबंध में चर्चा करने दो मर्तबा दिल्ली हो आए, मगर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से उनकी मुलाकात नहीं हुई, इसके चलते मामला ठंडे में पड़ गया. मगर अब यह बात सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री ने एक पत्र यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी को लिखा है. उस पत्र में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह , ज्योतिरादित्य सिंधिया और खुद के कोटे से 2-2 मंत्रियों को कम करने का जिक्र किया है. मुख्यमंत्री ने इनके बदले निर्दलीय और बसपा, सपा के विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री का तर्क है कि निर्दलीय विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने से भाजपा द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका खत्म हो जाएगी सकेगी. मुख्यमंत्री द्वारा सोनिया गांधी को लिखे इस पत्र के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा ने जोर पकड़ा है. इसके चलते माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री वर्तमान मंत्रियों में से 6 मंत्रियों से इस्तीफा ले सकते हैं.

वर्तमान मंत्रिमंडल में स्वयं कमलनाथ के कोटे से 10 और दिग्विजय सिंह एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया कोटे से 7-7 मंत्री हैं. इनमें से 2-2 मंत्रियों के पदों को खाली करने की बात मुख्यमंत्री ने कह है. अगर ऐसा होता है तो 6 नए विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि मंत्री न बनाए जाने से नाराज चल रहे विधायकों की संख्या 6 से भी ज्यादा है.

सभी मंत्री तैयार हैं इस्तीफा देने के लिए

राज्य के जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए खुलासा किया है कि मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मंत्री पद छोड़ने को तैयार हैं. सभी मंत्रियों ने यह बात मुख्यमंत्री कमलनाथ को बता दी है. मंत्रिमंडल में किसे रखना और किसे नहीं यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. मंत्रियों ने साफ कहा है कि चाहे जो हो जाए, वे सरकार को अस्थिर नहीं होने देंगे.इसके लिए सभी मंत्री अपना इस्तीफा देने को तैयार हैं. उन्होंने यह दावा भी किया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार पूरे पांच साल चलेगी और अगला विधानसभा चुनाव भी कांग्रेस जीतेगी एवं सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं, जिसे हम दूर करेंगे कि कांग्रेस की सरकार स्थित सरकार है.

बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में भाजपा नेताओं की भूमिका पर शक

जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए राजधानी के मांडवा बस्ती में 9 जून को बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या मामले में भाजपा नेताओं की भूमिका पर संदेह व्यक्त किया है. शर्मा ने कहा कि भाजपा नेताओं ने ही आरोपी को पीड़ित परिवार के बाजू में झुग्गी दिलवाई थी. उन्होंने कहा कि घटना के बाद भाजपा नेता वहां बार-बार जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले की भी जांच करा रही है.

मंत्री का बयान गैर जिम्मेदाराना

भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा द्वारा बच्ची के दुष्कर्म और उसकी हत्या को लेकर भाजपा नेताओं पर जो संदेह जताने वाला मंत्री का बयान गैरजिम्मेदाराना बयान है. सारंग ने कहा कि मंत्री पद की गरिमा के हिसाब से उन्हें कोई बात कहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिजली कटौती हो रही है तो उन्हें भाजपा नेता संदिग्ध नजर आते हैं. इसके पहले हत्याओं के मामले में भी भाजपा नेता ही संदिग्ध नजर आए. हालात यह है कि आज प्रदेश में कुछ भी होता है तो आरोप भाजपा पर लगा दिया जाता है.

टॅग्स :मध्य प्रदेशकमलनाथकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद