लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: SIT करेगी मॉब लिंचिंग घटना की जांच, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 7, 2020 06:07 IST

धार जिले के मनावर के ग्राम बोरलाई में बुधवार को घटी मॉब लिंचिंग घटना की जांच को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सख्त रुख अपनाया है. मुख्यमंत्री ने घटना की जांच एसआईटी से कराने की घोषणा की है.

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर क्षेत्र के ग्राम बोरलाई में हुए मॉब लिंचिंग की घटना की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. इस मामले में पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर क्षेत्र के ग्राम बोरलाई में हुए मॉब लिंचिंग की घटना की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. इस मामले में पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

धार जिले के मनावर के ग्राम बोरलाई में बुधवार को घटी मॉब लिंचिंग घटना की जांच को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सख्त रुख अपनाया है. मुख्यमंत्री ने घटना की जांच एसआईटी से कराने की घोषणा की है. वहीं इस घटना में मृत किसान के परिवार वालों को 2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान सरकार ने किया है. इसके साथ ही घायलों का मुफ्त में इलाज सरकार कराएगी.

राज्य के जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक धार से इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. इस मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसआईटी को घटना की जांच का जिम्मा सौंपा है. उन्होंने बताया कि एसआईटी में एडिशनल एसपी, सीएसपी और टीआई को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए वे गृह मंत्री से चर्चा करेंगे और इसे किस तरह रोका जा इसके लिए जल्द सख्त कदम उठाए जाएंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा 40 संदिग्धों की हुई पहचान

इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट पहुंचे. उन्होंने घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. सिलावट ने कहा कि सरकार ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए का मुआवजा देने का फैसला लिया है. घटना में हुए घायलों का इलाज सरकार कराएगी. मंत्री ने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही वीडियो के आधार पर 40 लोगों की पहचान की गई है.

यह है पूरा मामला

गौरतलब है कि धार जिले के मनावर क्षेत्र के ग्राम बोरलाई में बुधवार को ग्रामीणों ने बच्चा चोर गिरोह समझ कर 6 किसानों के साथ लाठी डंडों और पत्थरों से जमकर मारपीट कर दी, जिसमें 6 किसान घायल हुए, इनमें से दो की हालत नाजुक थी, जिन्हें पुलिस द्वारा सूचना के बाद जैसे तैसे बचाकर बड़वानी अस्पताल रेफर किया गया. इस दौरान एक किसान की मौत हो गई, बाकी का इलाज जारी है. किसान की मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.

5 पुलिस वाले निलंबित

मॉब लिंचिंग की घटना को डीजीपी वी के सिंह दु:खद व्यक्त किया है. उन्होंने कहा इस घटना में लापरवाही बरतने वाले टीआई, एस आई और 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. डीजीपी ने इस घटना के लिए भीड़ सहित पुलिस वालों को भी जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा भीड़ में शामिल लोग इस भयावह घटना का वीडियो बनाती रही. किसी ने भी आक्रोशित लोगों को रोकने की कोशिश नहीं की. वी के सिंह ने कहा- दोषी पाए जाने पर अन्य पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

टॅग्स :मध्य प्रदेशकमलनाथमॉब लिंचिंग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

भारत अधिक खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद