प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मोहनपुरा डैम का उद्घाटन, बोले- 4 हजार करोड़ की परियोजना का उद्घाटन करना मेरा सौभाग्य

By कोमल बड़ोदेकर | Published: June 23, 2018 12:55 PM2018-06-23T12:55:54+5:302018-06-28T08:35:06+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोहनपुरा सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करने के लिए राजगढ़ पहुंचे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सहित कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद।

Madhya Pradesh Prime Minister Narendra Modi arrives in bhopal Indore rajgarh cm shivraj singh chauhan bjp | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मोहनपुरा डैम का उद्घाटन, बोले- 4 हजार करोड़ की परियोजना का उद्घाटन करना मेरा सौभाग्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मोहनपुरा डैम का उद्घाटन, बोले- 4 हजार करोड़ की परियोजना का उद्घाटन करना मेरा सौभाग्य

भोपाल, 23 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से दोपहपर करीब 12 बजे भोपाल पहुंचे। वे सुबह 10:50 AM पर दिल्ली से भोपाल के रवाना हुए थे। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री शि‍वराज सिंह चौहान, राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल सहित अन्‍य पार्टी नेताओं ने उनका स्‍वागत किया। यहां कुछ वक्त बिताने के बाद पीएम मोदी राजगढ़ पहुंचे हैं। 

2:15 PM-  मोहनपुरा सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज 4 हज़ार करोड़ रुपए की मोहनपुरा सिंचाई परियोजना के लोकार्पण के साथ-साथ पानी की 3 बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करने का अवसर मिला।

1:50 PM- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहनपुरा डैम का उद्घाटन कर दिया है। यह डैम मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में आता है। मोहनपुरा सिंचाई परियोजना से लाखों लोगों को पानी मिल सकेगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अन्य परियोजानाओं का भी शिलान्यास किया है।



 

 130 PM- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोहनपुरा सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करने के लिए राजगढ़ पहुंचे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सहित कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद।



 

यह भी पढ़ें: बरखा दत्त ने इस बात पर किया पीएम मोदी का बचाव, ट्विटर यूजर्स को नहीं भाया!

कुछ ऐसा है पीएम मोदी का मध्य प्रदेश दौरा
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार सुबह 10:50 पर दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना हुए। करीब 12:10 पर वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। इसके बाद वे राजगढ़ पहुंचें और यहां कई कायक्रमों में शिरकत करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक वे मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना के लोकार्पण समारोह में शिरकत करेंगे। इसके बाद 2:15 बजे मोहनपुरा से हेलीकाप्टर के जरिए 3:15 बजे इंदौर पहुंचेंगे। जहां एक कार्यक्रम में शिरकत कर स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के पुरस्कार वितरित करेंगे। 



पीएम मोदी राजगढ़ जिले की मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना और इंदौर में प्रदेश सरकार की शहरी परिवहन योजना 'सूत्र सेवा' सहित कुछ अन्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान मोहनपुरा परियोजना की लागत 3,866.34 करोड़ रुपए है और इसके जलाशय की जल-भराव क्षमता 5730 लाख घन मीटर है। जलाशय से 1.34 लाख हेक्टेयर भूमि में रबी सिंचाई के साथ ही लगभग 400 ग्रामों में पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित होगी। इस परियोजना से राजगढ़ जिले के 727 ग्राम लाभान्वित होंगे।

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने वाणिज्य भवन का किया शिलान्यास, कहा- GST की वजह से इकोनॉमी में पॉजिटिव चेंज आया

पीएम इंदौर में 4713.75 करोड़ रुपये लागत के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इंदौर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वे के विजेताओं को सम्मानित करने के साथ-साथ मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी शहरी परिवहन योजना 'सूत्र सेवा' का शुभारंभ भी करेंगे। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाख से अधिक हितग्राही लाभान्वित होंगे।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Madhya Pradesh Prime Minister Narendra Modi arrives in bhopal Indore rajgarh cm shivraj singh chauhan bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे