बरखा दत्त ने इस बात पर किया पीएम मोदी का बचाव, ट्विटर यूजर्स को नहीं भाया!

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 22, 2018 05:04 PM2018-06-22T17:04:00+5:302018-06-22T17:04:00+5:30

बरखा दत्त ने ट्विटर पर लिखा, 'मोदी की शादी पर ना हो बात', यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

Critique PM Modi but not his lapsed marriage says Barkha Dutt, Twitter reactions | बरखा दत्त ने इस बात पर किया पीएम मोदी का बचाव, ट्विटर यूजर्स को नहीं भाया!

बरखा दत्त ने इस बात पर किया पीएम मोदी का बचाव, ट्विटर यूजर्स को नहीं भाया!

नई दिल्ली, 22 जूनः प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की नीतियों की अक्सर आलोचना करने वाली वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने उनकी शादी का बचाव किया है। बरखा दत्त के ट्वीट पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ लोग उनके बयान की सराहना कर रहे हैं तो कुछ लोगों ने आलोचना की। गुरुवार को एक ट्वीट में बरखा दत्त ने लिखा, 'पीएम मोदी और उनकी सरकार की आलोचना करने के कई कारण हैं। और मैं समय-समय पर करती रहती हूं। लेकिन उनकी टूट चुकी शादी पर खबरें आना ठीक नहीं है। जब तक उसका असर देशहित में ना हो या किसी नीतियों पर ना हों, इससे किसी को कोई वास्ता नहीं होना चाहिए।'


बरखा दत्त के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, 'बरखा रानी का धन्यवाद इस मुद्दे पर संघर्षविराम के लिए । लेकिन सामने भी नरेंद्र दामोदरदास मोदी है, जिसको जो कहना है कहता रहे, वो तो लगा है दिन रात राष्ट्रनिर्माण में, बिना किसी फालतू बात पर प्रतिक्रिया दिए, बिना किसी चीज़ से प्रभावित हुए।'

एक और यूजर ने लिखा, 'आपसे सहमत हूं। यह उनकी पत्नी के साथ अन्याय है। लेकिन जब पीएम मोदी मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते हैं तो क्या उनके दोहरे रवैये की बात नहीं करनी चाहिए। क्या ये आदमी औरतों को मजबूत बनाएगा?'

एक यूजर ने लिखा, 'निंदक नियरे राखिए, ऑंगन कुटी छवाय, बिन पानी, साबुन बिना, निर्मल करे सुभाय!!!' अनु नाम की यूजर ने लिखा, 'नि:संदेह आप अपना काम पूरी निष्ठा से कर रही हैं।हमी हैं जो देश विरोधियों पर आप की निष्ठा को बर्दाश्त नहीं कर पाते।'।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Critique PM Modi but not his lapsed marriage says Barkha Dutt, Twitter reactions

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे