भोपाल, 23 जनवरी केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर शनिवार को रैली निकालकर यहां राजभवन का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े एवं पानी की बौछारें कीं।
यह रैली मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में शहर के जवाहर चौक से निकाली जा रही थी।
पुलिस ने कहा कि जब प्रदर्शनकारी उग्र हो गये तो पुलिस ने उनको तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया, पानी की बौछारें कीं और आंसू गैस के गोले छोड़े।
भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली ने कहा, ‘‘स्थिति नियंत्रण में है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।