मध्य प्रदेशः दलित शख्स ने पुलिस सुरक्षा के बीच घोड़ी पर निकाली बिंदोली, जानिए पूरा मामला

By अनिल शर्मा | Published: January 29, 2022 09:17 AM2022-01-29T09:17:23+5:302022-01-29T09:24:33+5:30

मनासा के एसएचओ केएल डांगी ने बताया, परिवार को अंदेशा था कि कहीं बिंदोली को बाहर निकालने पर विरोध न हो जाए, जिस पर पुलिस और प्रशासन की ओर से सारे इंतजाम किए गए थे..

Madhya Pradesh Police granted protection to a Dalit man for his wedding procession in Neemuch | मध्य प्रदेशः दलित शख्स ने पुलिस सुरक्षा के बीच घोड़ी पर निकाली बिंदोली, जानिए पूरा मामला

मध्य प्रदेशः दलित शख्स ने पुलिस सुरक्षा के बीच घोड़ी पर निकाली बिंदोली, जानिए पूरा मामला

Highlights27 जनवरी को राहुल मेघवाल की शादी के लिए पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की थीदलित परिवार ने आशंका जताई थी कि बारात में कुछ लोगो बाधा डाल सकते हैं

नीमचःघोड़ी पर बारात निकालने को लेकर दलितों पर हो रहे हमले के मद्देनजर मध्य प्रदेश के नीमच में एक दलित व्यक्ति ने पुलिस सुरक्षा के बीच अपनी बिंदोली (बारात) निकाली। गौरतलब है कि हाल ही में उदयपुर के सालेरा खुर्द गांव में एक दलित शख्स पर बिंदोली पर बारात निकालने को लेकर हमला किया गया था।

दलित परिवार ने मध्य प्रदेश पुलिस से शादी के लिए सुरक्षा की मांग की थी। पुलिस ने बताया कि 27 जनवरी को नीमच के सरसी गांव के एक दलित व्यक्ति को उसकी बारात के लिए सुरक्षा प्रदान की गई। दूल्हे राहुल मेघवाल ने इस बाबत कहा कि "हमने पुलिस सुरक्षा के लिए आवेदन किया था क्योंकि डर था कि कुछ लोग शादी की बारात में बाधा डाल सकते हैं।"

मनासा के एसएचओ केएल डांगी ने बताया, परिवार को अंदेशा था कि कहीं बिंदोली को बाहर निकालने पर विरोध न हो जाए, जिस पर पुलिस और प्रशासन की ओर से सारे इंतजाम किए गए थे। बिंदोली को शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया, जिसमें ग्रामीणों ने भी सहयोग किया।

Web Title: Madhya Pradesh Police granted protection to a Dalit man for his wedding procession in Neemuch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे