लाइव न्यूज़ :

Madhya Pradesh: PM मोदी का 11 दिसंबर को वर्चुअल संबोधन, जिला, शहर, जनपद, पंचायत स्तर पर कमेटियां, लोकसभा के पहले हर पात्रों को लाभ दिलाना का टारगेट

By आकाश सेन | Updated: December 9, 2023 19:44 IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव मेंप्रचंड बहुमत हासिल कर चुकी बीजेपी अब लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीटों पर विजय हासिल करना चाहती है। यही कारण है कि इसके लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पाने वाले हितग्राहियों का फीडबैक जुटाने का काम किया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देPM मोदी 11 दिसंबर को करेंगे वर्चुअली शुभारंभ।सीएम शिवराज ने वर्चुअली बैठक में हुए शामिल ।जिला स्तर पर होगी पहली क्रियान्वयन समितिशहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय स्तर की समिति

भोपाल:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत अभियान @ 2047 का वर्चुअल शुभारंभ 11 दिसंबर को करेंगे। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद  किया गया ।  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  वर्चुअली कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से  शामिल हुए ।

 विकसित भारत संकल्प यात्रा को शत-प्रतिशत परिणाम मूलक बनाने के लिए 4 स्तर पर समितियां गठित करने के निर्देश कलेक्टरों को जारी किए गए हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए मध्यप्रदेश में घूमकर नए हितग्राहियों को जोड़ने और लाभ देने का काम तो करेगी ही, साथ ही फीडबैक लेकर इसे केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार तक पहुंचाने का काम भी किया जाएगा ताकि जो कमियां हों, उसका निराकरण कर दिया जाए।

जिला स्तर पर होगी पहली क्रियान्वयन समिति

विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित की जायेगी। यह समिति तिथि वार, पंचायत वार रूट चार्ट एवं कार्यक्रमों का निर्धारण करेगी। जिले से कार्यक्रम की मॉनिटरिंग, प्रचार-प्रसार, समन्वय एवं रिपोर्टिंग आदि का कार्य करेगी। इस समिति के अध्यक्ष कलेक्टर  होंगे।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य सचिव और समिति के सदस्यों में विकास विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, भारत सरकार के अधीन विभाग के 2 नामित सदस्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं कलेक्टर द्वारा नामित अन्य सदस्य शामिल होंगे।

शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय स्तर की समितिदूसरे स्तर पर नगरीय निकाय स्तरीय समिति गठित की जायेगी। नगरपालिका एवं नगर निगम में कलेक्टर अध्यक्ष होंगे और नगर परिषदों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अध्यक्ष बनाया गया है। आयुक्त नगर पालिक निगम अथवा मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद सदस्य सचिव होंगे। विकास विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी सदस्य होंगे।

इसके अलावा कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं आयुक्त नगरपालिका द्वारा नामांकित अन्य सदस्य समिति के सदस्य होंगे। यह समिति नगरीय क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम की मॉनिटरिंग, प्रचार-प्रसार, समन्वय, रिपोर्टिंग का कार्य करेगी।

ग्रामीण इलाकों के लिए जनपद पंचायत स्तरीय समिति

जनपद स्तरीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग के लिए जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित की बनाई जाएगी। इस समिति के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होंगे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समिति के सदस्य सचिव होंगे। विकास विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा नामांकित व्यक्ति समिति के सदस्य होंगे।

हर ग्राम पंचायत स्तर पर भी बनेगी कमेटी

इस यात्रा के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर समिति गठित की जाएगी। ग्राम पंचायत के सरपंच समिति के अध्यक्ष होंगे एवं पंचायत सचिव समिति के सदस्य सचिव तथा विकास विभागों के समस्त पंचायत स्तरीय अधिकारी समिति के सदस्य होंगे।

PM मोदी 11 दिसंबर को करेंगे वर्चुअली शुभारंभ

विकसित भारत अभियान @2047 के शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसम्बर को वर्चुअली करेंगे। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विश्वविद्यालयों के छात्र, संकाय सदस्य उपस्थित होंगे। प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के प्राध्यापक तथा छात्र कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे। कार्यक्रम के शुभारम्भ के बाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

 

 

टॅग्स :Madhya Pradeshशिवराज सिंह चौहानShivraj Singh Chouhanनरेंद्र मोदीNarendra Modi
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित