Madhya Pradesh: लॉ एंड आर्डर को लेकर एक्शन में मोहन सरकार, ADG रैंक के अधिकारियों को कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए संभाग आवंटित, आदेश जारी

By आकाश सेन | Published: December 23, 2023 11:41 PM2023-12-23T23:41:46+5:302023-12-23T23:59:42+5:30

भोपाल: एमपी में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और अपराधों पर रोक लगाने को लेकर प्रदेश की मोहन सरकार लगातार एक्शन में नजर आ रही है । प्रदेश की कमान संभालने के साथ ही सीएम डॉ मोहन यादव ने आदतन अपराधियों की जमानत खारिज कराने के निर्देश दिए थे। तो वही कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर भी पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसी कड़ी में अब एडीजी रैक के अधिकारियों को प्रदेश की संभागों की जिम्मेदारी दी गई है।

Madhya Pradesh: Mohan government in action regarding law and order, ADG rank officers allotted division to review law and order, order issued | Madhya Pradesh: लॉ एंड आर्डर को लेकर एक्शन में मोहन सरकार, ADG रैंक के अधिकारियों को कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए संभाग आवंटित, आदेश जारी

Madhya Pradesh: लॉ एंड आर्डर को लेकर एक्शन में मोहन सरकार, ADG रैंक के अधिकारियों को कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए संभाग आवंटित, आदेश जारी

Highlightsलॉ एंड आर्डर को लेकर एक्शन में मोहन सरकारADG रैंक के अधिकारियों को कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए संभाग की जिम्मेदारीकानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में सीएम डॉ मोहन यादव का बड़ा कदम।संभागवार कानून व्यवस्था की रिव्यू मीटिंग भी लेंगे सीएम डॉ मोहन यादव

भोपाल: मध्य प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ प्राशसनिक स्तर पर भी कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। सीएम की संभाग स्तरीय बैठक के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी। जिसके बाद शनिवार देर शाम ADG रैंक के अधिकारियों को कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए संभाग आवंटित कर दिए गए हैं।

जिसको लेकर गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। शासन ने ADG रैंक के अधिकारियों को कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए संभाग आवंटित कर दिया है। जारी आदेश में 10 आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। 

गौरतलब है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और अपराधों पर  अंकुश लगाने को लेकर प्रदेश की मोहन सरकार लगातार एक्शन मोड में दिख रही है । प्रदेश की कमान संभालने के साथ ही सीएम डॉ मोहन यादव ने आदतन अपराधियों की जमानत खारिज कराने के निर्देश दिए थे। तो वही कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर भी पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसी कड़ी में अब एडीजी रैक के अधिकारियों को प्रदेश की संभागों की जिम्मेदारी दी गई है। माना जा रहा है कि इन सीनियर अफसरों से हर 15 दिनों में या तो सप्ताह में एक बार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रिव्यू मीटिंग करेंगे । सीएम के इस निर्णय के बाद अब संभागीय एडीजी अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी की उनके संभाग में अपराधों पर अंकुश लगें और जो अपराध घटे है या हुए है । उनका निराकरण जल्द से जल्द हो न्याय के लिए पीडितों को किसी भी तरह से परेशान ना होना पड़े ।

Web Title: Madhya Pradesh: Mohan government in action regarding law and order, ADG rank officers allotted division to review law and order, order issued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे