मध्य प्रदेश के मंत्री मोबाइल सिग्नल के लिए चढ़े गांव के मेले में लगे झूले पर

By भाषा | Published: February 21, 2021 09:26 PM2021-02-21T21:26:35+5:302021-02-21T21:26:35+5:30

Madhya Pradesh minister climbed in swing at village fair for mobile signal | मध्य प्रदेश के मंत्री मोबाइल सिग्नल के लिए चढ़े गांव के मेले में लगे झूले पर

मध्य प्रदेश के मंत्री मोबाइल सिग्नल के लिए चढ़े गांव के मेले में लगे झूले पर

अशोकनगर (मप्र), 21 फरवरी मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव खराब नेटवर्क के चलते सिग्नल की तलाश में अशोकनगर जिले में एक गांव में चल रहे मेले में लगे झूले पर बैठकर 50 फुट ऊंचाई पर गए। इसकी एक तस्वीर एवं वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि क्या यही ‘डिजिटल भारत’ है।

आमखो गांव में झूले पर बैठे मंत्री की यह तस्वीर रविवार को एक समाचार पत्र में प्रकाशित हुई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह गांव मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव के गांव सुरेल के पास है और चंदेरी तहसील में आता है। वह इस गांव में नौ दिन की भागवत कथा करवा रहे हैं और इस कार्यक्रम में मेला भी लगा हुआ है, जिसमें झूले लगे हुए हैं। इलाके में मोबाइल नेटवर्क की परेशानी रहती है, इसलिए मंत्री झूले का इस्तेमाल कर ऊंचाई पर पहुंच कर लोगों से मोबाइल पर बात करते हैं।

यादव ने मीडिया से कहा,‘‘ स्थानीय लोग अपनी समस्याओं को लेकर मेरे पास आ रहे हैं। इलाके में खराब मोबाइल नेटवर्क के चलते मैं उनकी मदद नहीं कर पा रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं अच्छे सिग्नल पाने के लिए इस झूले पर बैठ कर ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अधिकारियों से बात करता हूं और लोगों की समस्याओं का निराकरण करवाता हूं।’’

यादव ने कहा, ‘‘मैं नौ दिन इस गांव में रहूंगा। मैं भागवत कथा एवं श्रीराम महायज्ञ करवा रहा हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh minister climbed in swing at village fair for mobile signal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे