मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बुधवार (25 सितंबर) को भारतीय वायु सेना का मिग 21 ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही विमान के दोनों पायलट सुरक्षित हैं। विमान से एक ग्रुप कैप्टन और एक स्क्वाड्रन लीडर सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे।
मिली जानकारी के अनुसार, मिग 21 क्रैश होने के बाद सेना के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इसके बाद उन्होंने हादसे को लेकर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है। बताया जा रहा है कि बाद आज सुबह करीब दस बजे हुआ है। वहीं मिग 21 किस वजह से क्रैश हुआ है कि अभी तर जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
इससे पहले राजस्थान के जोधपुर में 31 मार्च को एक लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था। जोधपुर में भारत का लड़ाकू विमान मिग 27 यूपीजी क्रैश हो गया था। मिग 27 जोधपुर से रूटीन मिशन के लिए उड़ान भरी थी। यह विमान सिरोही के शियोगंज के पास स्थित गोडना में क्रैश हुआ था।
वहीं बीते साल जोधपुर में ही बनाड़ के पास देवलिया गांव के पास विमान क्रैश हो गया था। यह इंडियन एयरफोर्स का MiG 27 विमान था। घटना में पायलट सुरक्षित बच गए थे।