मध्यप्रदेश: कमलनाथ भगवान शिव के नाम लिखा पत्र, बीजेपी सरकार के 'कुशासन' से दिलाएं मुक्ति

By स्वाति सिंह | Published: July 14, 2018 12:25 PM2018-07-14T12:25:02+5:302018-07-14T12:25:02+5:30

इस साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, 14 जुलाई से राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उज्जैन से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हो रही है।

Madhya Pradesh: Kamal Nath 'writes' to Lord Shiva to end BJP 'misrule' | मध्यप्रदेश: कमलनाथ भगवान शिव के नाम लिखा पत्र, बीजेपी सरकार के 'कुशासन' से दिलाएं मुक्ति

मध्यप्रदेश: कमलनाथ भगवान शिव के नाम लिखा पत्र, बीजेपी सरकार के 'कुशासन' से दिलाएं मुक्ति

भोपाल, 14 जुलाई: मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शुक्रवार को भगवान शिव के नाम एक खुला पत्र लिखा। उन्होंने इस पत्र में बीजेपी के कथित 'कुशासन' से मुक्ति दिलाने की गुजारिश की है। कमलनाथ ने यह पत्र को मीडिया को भी जारी किया। इसमें लिखा था 'महाकाल आप अंतर्यामी हैं। ठगने वाले (मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान) एक बार फिर आपके सामने आ रहे हैं। छल एवं प्रपंच की तैयारी है। लेकिन अब आशीर्वाद नहीं, धोखे एवं कर्मों के फल देने का समय आ गया है। अब आप जनता को आशीर्वाद देकर उनको शिवराज सरकार के कुशासन से मुक्ति दिलाएं'। उन्होंने आगे लिखा था 'पांच साल पहले विधानसभा चुनाव के समय चौहान ने आपके समक्ष एक पत्र लिखकर राज्य की साढ़े सात करोड़ जनता के लिए आपकी अंश मान अर्चना की थी। प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाने का वादा किया था।'

ये भी पढ़ें: मां का पुजारी से अवैध संबंध, जब बेटे को पता चला तो सुपारी देकर करा दी हत्या

कमलनाथ ने लिखा 'आज वही शिवराज आपकी नगरी में फिर चुनावी 'जन आशीर्वाद यात्रा' निकालने के लिए (14 जुलाई को) आपके समक्ष आ रहे हैं। धार्मिक आस्थाओं के नाम पर मतदाताओं को ठगने को खेल खेलने की तैयारी है। आज राज्य की स्थिति भयावह है। किसान कर्ज के बोझ से एवं खेती घाटे का धंधा बनने से बड़ी संख्या में आत्महत्या कर रहा है। उसे हक मांगने पर न्याय की बजाय सीने में गोलियां मिलती हैं। युवा बेरोजगारी के कारण खुद को ठगा महसूस कर मौत को गले लगा रहा है। मामा (चौहान) के राज में मासूम भांजियां प्रतिदिन दरिंदगी का शिकार हो रहीं हैं। भ्रष्टाचार, घपले-घोटाले, खुद की ब्रांडिंग व प्रचार प्रसार पर करोड़ों रूपये खर्च कर राज्य को कर्ज के दलदल में धकेल दिया गया है। महंगाई के कारण जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। नर्मदा नदी के आंचल को अवैध उत्खनन से रोज छलनी किया जा रहा है।'पत्र में लिखा है, 'दावा विकास को लेकर सर्वश्रेष्ठ का किया गया था, लेकिन जनता विकास के खोखले दावे की हकीकत समझ चुकी है।' 

ये भी पढ़ें: खत्म हुआ भोपाल मॉडल रेस्क्यूः सनकी युवक गिरफ्तार, खून से तरबतर लड़की 12 घंटे बाद छूटी

बता दें कि इस साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, 14 जुलाई से राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उज्जैन से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हो रही है। वह महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद जनता के बीच जाएंगे। उधर, कांग्रेस 18 जुलाई से पोल खोल यात्रा शुरू करेगी। तराना से कमलनाथ यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे और मुख्यमंत्री जहां-जहां रथ लेकर पहुंचेंगे, पीछे-पीछे कांग्रेस भी यात्रा निकालेगी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Madhya Pradesh: Kamal Nath 'writes' to Lord Shiva to end BJP 'misrule'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे