मध्यप्रदेशः शिवराज के नाम पर पोती कालिख, कांग्रेस ने की निंदा

By राजेंद्र पाराशर | Published: January 5, 2019 02:45 AM2019-01-05T02:45:32+5:302019-01-05T02:45:32+5:30

राजधानी भोपाल के हबीबगंज  रेलवे क्रांसिग के पास सावरकर सेतु पर लगे उद्घाटन शिलालेख से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के नेताओं के नाम को पेंट से पोत दिया गया.

Madhya Pradesh: Kaliikh on the name of Shivraj, Congress condemns | मध्यप्रदेशः शिवराज के नाम पर पोती कालिख, कांग्रेस ने की निंदा

फाइल फोटो

राजधानी भोपाल में आज हबीबगंज क्षेत्र स्थित वीर सावरकर सेतू के उद्घाटन शिलालेख  पर लिखे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर किसी ने कालिख पोत दी. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने अपनी ओर से बयान जारी कर इसकी निंदा की है. कांग्रेस ने इस मामले की नगर निगम भोपाल से जांच कराने की मांग की है.

राजधानी भोपाल के हबीबगंज  रेलवे क्रांसिग के पास सावरकर सेतु पर लगे उद्घाटन शिलालेख से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के नेताओं के नाम को पेंट से पोत दिया गया.  इस सेतु का लोकार्पण 13 अप्रैल 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं अन्य भाजपा नेताओं ने किया था. इस घटना की कांग्रेस ने निंदा की है.  कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सावरकर सेतु के शिलालेख पर पेंट पोते जाने की घटना निंदनीय है, जिसने भी यह घृणित कार्य किया है, उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो. यह किसी शरारती तत्व का काम हो सकता है.

कांग्रेस इस घटना की कड़ी निंदा करती है. कांग्रेस इस तरह की घृणित राजनीति में विश्वास नहीं करती है व इसके जो भी दोषी हो, उन पर कड़ी कार्यवाही की मांग करती है. यह सेतु नगर निगम के अधीन है. इस घटना की निष्पक्ष जांच हो. 

Web Title: Madhya Pradesh: Kaliikh on the name of Shivraj, Congress condemns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे