Madhya Pradesh:जीतू पटवारी बोले-जितना बड़ा झटका, उतनी बड़ी कामयाबी मिलती है: पीसीसी चीफ ने कहा-विपक्ष में रहकर सेवा कैसे करें, इस भावना को अंतर्मन में रखना है
By आकाश सेन | Published: December 20, 2023 12:32 AM2023-12-20T00:32:06+5:302023-12-20T00:34:47+5:30
भोपाल :एमपी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल के कांग्रेस दफ्तर में भगवान की पूजा अर्चना के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया ।पदभार ग्रहण करने के पहले इंदौर से जीतू को भोपाल पहुंचने में 12 घंटे का समय लगा। जहां रास्ते भर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा कर नए कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत अलग अंदाज में किया।
भोपाल : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, हम विधानसभा चुनाव में हारे जरूर हैं लेकिन जितना बड़ा झटका लगता है, उतनी बड़ी कामयाबी मिलती है। लोकतंत्र में जीत-हार होती रहती है। हमारे सामने चुनौती है- लोकसभा चुनाव की। हमारे सामने चुनौती है- जनता को भाजपा के कुशासन का अहसास कराने की। हार से हताश होने की जरूरत नहीं है। विपक्ष में रहकर हम सेवा कैसे करें, इस भावना को अंतर्मन में रखना है। हम प्रदेश के विकास के लिए सकारात्मक विपक्ष का काम करेंगे।
उन्होंने यह बात भोपाल स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। वे बैरागढ़ से रोड शो करते हुए प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे। यहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया ।
मंत्रोच्चार के साथ भगवान का किया पूजा अर्चना
जीतू पटवारी के पदभार ग्रहण के दौरान हिन्दुत्व की छवि भी देखने को मिली। जहां पीसीसी दफ्तर में मंत्रोच्चार के साथ भगवान की अराधना के साथ जीतू पटवारी ने प्रदेशाध्यक्ष की कमान संभाली । इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी मौजूद रहे ।
जीतू पटवारी सुबह इंदौर से निकले थे। उज्जैन में उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए। यहां से देवास पहुंचे। उज्जैन से देवास के रास्ते में उनका कई जगह स्वागत किया गया। देवास में समर्थकों ने पटवारी पर जेसीबी से फूल बरसाए। रैली भी निकाली गई, जो तहसील चौराहे से नाहर दरवाजा होते हुए भोपाल चौराहा पहुंची। इसके बाद पटवारी का काफिला सीहोर होते हुए भोपाल के लिए रवाना हुआ।
कांग्रेस की आइडियोलॉजी प्रेम और त्याग की
जीतू पटवारी ने कहा- कांग्रेस की आइडियोलॉजी प्रेम-मोहब्बत और त्याग की आइडियोलॉजी है। वसुधैव कुटुंबकम की आइडियोलॉजी है। इसमें इंसानियत की रक्षा की बात है। त्याग करने की भावना है। हम इसी पर चलेंगे।
बीजेपी सरकार को जीतू की चेतावनी
उन्होंने आगे कहा- मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि भारतीय जनता पार्टी अगर जनवरी के अंत तक अपने वचनों को पूरा नहीं करेगी तो भोपाल में दो लाख लोगों की रैली इनको वादे याद दिलाने के लिए हम करेंगे। जनभावना को ध्यान रखते हुए हर जिले में ऐसी रैली की जाएगी।
शिवराज भैया चले गए, जीतू भैया आ गए
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- शिवराज भैया चले गए हैं। जीतू भैया और ये सारे भैया यहीं खड़े हैं। अब हम बहनों की रक्षा करेंगे। इन लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए देने के लिए बीजेपी को मजबूर करेंगे। यही हमारा संकल्प है। जो वादे बीजेपी ने संकल्प पत्र में किए है वो पूरे कराएंगे । प्रदेश के हर नागरिक को उनका हक दिलाएंगे । नहीं तो सड़कों पर उतरकर सरकार की कलाई खोलेंगे।
पटवारी के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, विधायक जयवर्धन सिंह, रामनिवास रावत, अभय मिश्रा, विजय चौरे, सिद्धार्थ कुशवाह, अभिजीत शाह, राजेंद्र भारती, फुंदेलाल मार्को, रामलाल मालवीय के साथ शोभा ओझा, अर्चना जायसवाल, निशा बांगरे समेत कई पार्टी नेता समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।