Indore Parliamentary Constituency: जहां नोटा को मिले 2 लाख से ज्यादा वोट, वहां 11 लाख से ज्यादा वोट से जीते शंकर लालवानी

By धीरज मिश्रा | Updated: June 4, 2024 16:44 IST2024-06-04T16:24:06+5:302024-06-04T16:44:22+5:30

Indore Parliamentary Constituency: इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी के शंकर लालवानी ने रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की है।

Madhya Pradesh Indore Parliamentary Constituency Result live update nota SHANKAR LALWANI | Indore Parliamentary Constituency: जहां नोटा को मिले 2 लाख से ज्यादा वोट, वहां 11 लाख से ज्यादा वोट से जीते शंकर लालवानी

फाइल फोटो

Highlights11 लाख से ज्यादा वोट से जीते शंकर लालवानीमध्य प्रदेश की 29 सीटों पर बीजेपी का होना जा रहा है कब्जा दो सीटों पर बीजेपी को मिली जीत

Indore Parliamentary Constituency: इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी के शंकर लालवानी ने रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की है। शंकर लालवानी को कुल 1226751 वोट मिले। शंकर ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार संजय को 1175092 वोटों से हराया। इस लोकसभा सीट की खास बात यह रही कि वोटरों ने नोटा के बटन को 2 लाख से ज्यादा वोट दिए। नोटा को कुल 218674 वोट मिले।

किसके नाम था सबसे बड़ा रिकॉर्ड

शंकर लालवानी से पहले अधिक वोटों से जीतने का रिकॉर्ड बीजेपी के सीआर पाटिल के नाम था। उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में लोकसभा गुजरात की नवसार सीट से 6.9 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी।

मध्य प्रदेश में क्या है रुझान

मध्य प्रदेश की जनता ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिया है। मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर कमल खिलते हुए नजर आ रहा है। बीजेपी ने दो सीटों पर जीत भी हासिल कर ली है और बाकी 27 सीटों पर लाखों वोट के अंतर से बढ़त बनाई हुई है। बीजेपी यहां पर क्लिन स्विप करते हुए नजर आ रही है।

मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया 5 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं। जबलपुर से आशीष दुबे 480934 वोट से आगे चल रहे हैं। विदिशा लोकसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान 8 लाख से ज्यादा वोट से आगे चल रहे हैं।

भोपाल से आलोक शर्मा 3 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से बंटी विवेक साहू 113224 वोटों से आगे चल रहे हैं। रीवा से जर्नादन मिश्रा 183880 वोटों से आगे चल रहे हैं।

Web Title: Madhya Pradesh Indore Parliamentary Constituency Result live update nota SHANKAR LALWANI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे