मध्य प्रदेश: आकाश विजयवर्गीय से बैट से पिटने वाले अधिकारी ने बदला बयान, कोर्ट में कहा- नहीं पता मुझे किसने पीटा

By विनीत कुमार | Published: February 19, 2022 08:46 PM2022-02-19T20:46:34+5:302022-02-19T20:46:34+5:30

भाजपा नेता आकाश विजयवर्गीय के बल्ले से पिटाई के मामले में नगर निगम के अधिकारी ने अपना बयान बदल लिया है। अधिकारी ने कोर्ट में कहा कि उसने नहीं देखा था कि पीछे से उसे किसने मारा। जबकि इस घटना का वीडियो भी वायरल हो चुका है।

Madhya Pradesh Indore Municipal Corporation office Beaten on camera by Akash Vijayvargiya changes statement | मध्य प्रदेश: आकाश विजयवर्गीय से बैट से पिटने वाले अधिकारी ने बदला बयान, कोर्ट में कहा- नहीं पता मुझे किसने पीटा

आकाश विजयवर्गीय बैट से अधिकारी पर हमला करते हुए (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsइंदौर का जून-2019 का है मामला, आकाश विजयवर्गीय ने बल्ले से नगर निगम के एक अधिकारी को पीटा था।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था, आकाश विजयवर्गीय की हुई थी गिरफ्तारी।हालांकि, आकाश विजयवर्गीय से पिटने वाले अधिकारी ने अब कहा- मैंने नहीं देखा था, पीछे से किसने हमला किया।

इंदौर: करीब तीन साल पहले जून-2019 में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीयइंदौर नगर निगम के एक अधिकारी को बल्ले से पीटते नजर आए थे। ये मामला तब खूब सुर्खियों में छाया था और घटना के बाद निगम अधिकारी धीरेंद्र बायस ने भाजपा विधायक के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। हालांकि, अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।

आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ बयान से पलटे अधिकारी

धीरेंद्र ने शनिवार को कोर्ट में कहा कि उन्होंने नहीं देखा था कि पीछे से उन्हें बैट से किसने मारा। धीरेंद्र ने इंदौर कोर्ट में अपने बयान में कहा, 'घटना के समय मैं फोन पर बात कर रहा था। मैंने जब पीछे मुड़कर देखा तो आकाश विजयवर्गीय पांच अन्य लोगों के साथ खड़े थे। आकाश के हाथ में बैट था। हालांकि, मैंने नहीं देखा कि मुझपर हमला किसने किया था।' कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 25 फरवरी को करेगी।

क्या है इंदौर का बल्ला कांड, जानें पूरा मामला

यह पूरा मामला 26 जून 2019 का है। उस दिन नगर निगम का एक दल इंदौर के गंजी कंपाउंड क्षेत्र में एक जर्जर मकान समेत अन्य मकानों को तोड़ने पहुंचा था। इस दौरान इंदौर विधानसभा-3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय भी समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए और कार्रवाई को रोकने की कोशिश की।

इस दौरान उनके समर्थक भी मौजूद थे। निगम अधिकारियों से कहासुनी के बीच आकाश विजयवर्गीय ने जोनल अधिकारी धीरेंद्र बायस की क्रिकेट बैट से पिटाई कर दी थी। यह घटना कैमरे में कैद हो गई थी और मामले ने खूब तूल पकड़ा था। बाद में इस मामले में विजयवर्गीय गिरफ्तार भी हुए थे। उस समय राज्य में कमलनाथ की सरकार थी। देखें उस घटना का वीडियो..

इस मामले में आकाश विजयवर्गीय के 11 समर्थकों को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने तब सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया था। बाद में भोपाल की स्पेशल कोर्ट से 29 जून को आकाश को जमानत मिल गई थी।

Web Title: Madhya Pradesh Indore Municipal Corporation office Beaten on camera by Akash Vijayvargiya changes statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे