मध्य प्रदेश : पिछले 10 दिनों में एक गांव में संदिग्ध बीमारी से तीन बच्चों की मौत, दर्जन भर बीमार

By भाषा | Published: July 6, 2021 06:50 PM2021-07-06T18:50:41+5:302021-07-06T18:50:41+5:30

Madhya Pradesh: In the last 10 days, three children died of a suspected disease in a village, a dozen sick. | मध्य प्रदेश : पिछले 10 दिनों में एक गांव में संदिग्ध बीमारी से तीन बच्चों की मौत, दर्जन भर बीमार

मध्य प्रदेश : पिछले 10 दिनों में एक गांव में संदिग्ध बीमारी से तीन बच्चों की मौत, दर्जन भर बीमार

पन्ना (मध्य प्रदेश), छह जुलाई मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के एक गांव में पिछले दस दिनों में किसी संदिग्ध बीमारी से तीन बच्चों की मौत हो गई है और करीब एक दर्जन बच्चे सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया किया तीनों मृत बच्चों की उम्र तीन साल है और उनकी कोविड जांच नहीं की गयी थी। उन्होंने बताया कि बाकी बीमार बच्चों की फिलहाल रैपिट एंटीजन जांच करायी गई है, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, लेकिन उन सभी के आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर एस पांडे ने कहा कि घटना जिले के पुरुषोत्तमपुर क्षेत्र के चांदमारी कस्बे की है। बीमार बच्चों की जांच करने और उनका कोरोना वायरस संक्रमण का परीक्षण करने के लिए सोमवार को एक चिकित्सा दल वहां भेजा गया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इन बच्चों की एंटीजन जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 27 जून से अब तक इलाके में तीन साल की आयु के तीन बच्चों की मौत हुई है। इनके माता-पिता की भी कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘मृत बच्चों में से एक का तपेदिक का इलाज हुआ था। हम स्थिति पर निगरानी कर रहे हैं।’’

अधिकारी ने कहा कि विभाग आगे की स्थ्ज्ञिति पर नजर रखे हुए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: In the last 10 days, three children died of a suspected disease in a village, a dozen sick.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे