मध्य प्रदेश: PMAY के तहत बने घरों से हटाए जाएंगे पीएम मोदी और सीएम शिवराज की तस्वीरें वाले टाइल्स

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 20, 2018 02:00 PM2018-09-20T14:00:18+5:302018-09-20T14:00:18+5:30

मध्य प्रदेश के हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने फैसला सुनाया है कि अब राज्य में बने सरकारी घरों में लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीरें हटाई जाएंगी।

Madhya Pradesh High Court's Gwalior bench orders removal of pictures of PM Modi & MP CM Chouhan from tiles installed in houses | मध्य प्रदेश: PMAY के तहत बने घरों से हटाए जाएंगे पीएम मोदी और सीएम शिवराज की तस्वीरें वाले टाइल्स

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 20 सितंबर: बुधवार (19 सितंबर) को मध्य प्रदेश के हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने फैसला सुनाया है कि अब राज्य में बने सरकारी घरों में लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीरें हटाई जाएंगी।  कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत बने सभी सरकारी घरों से टाइल्स पर पीएम और सीएम की  लगी फोटो को हटाया जाएगा। 

कोर्ट ने सभी घरों से फोटो हटाने के लिए 20 दिसंबर तक का समय दिया है। इतना ही नहीं इसी फैसले के साथ ही कोर्ट ने एक बात और कही है कि घरों में किसी और राजनेता के फोटो भी नहीं लगने चाहिए। कोर्ट ने इससे पहले केंद्र सरकार को कहा था कि घरों से पीएम और सीएम के फोटो वाले टाइल्स हटा लिए जाएंगे।


वहीं, कोर्ट के इस फैसले पर मंगलवार (18 सितंबर) को राज्य सरकार ने अपनी बात पेश की है। राज्य  सरकार ने कहा कि तस्वीरें हटवाने के लिए आदेश जारी किया गया है। यह भी बताया गया कि टाइल्स पर अब सिर्फ पीएमएवाई का लोगो ही नजर आएगा।

जानें क्या है मामला

दरअसल इसी साल जुलाई में घरों पर लगे पीएम मोदी और सीएम की फोटो को  लेकर एक जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल की गई थी। दायर की गई याचिका के जरिए याचिकाकर्ता ने पूछा था कि  आखिर पीएम मोदी और सीएम शिवराज की तस्वीरें इन सरकारी मकानों में क्यों इस्तेमाल की गईं?  ये घर जनता के रुपयों से बनवाए गए हैं, न कि चुनावी फायदों को भुनाने के लिए इनका निर्माण कराया गया है। ऐसे में अब कोर्ट ने याचिकाकर्ता के पक्ष में फैसला सुनाते हुए राज्य सरकार से फोटो हटाने के आदेश दिए हैं।

Web Title: Madhya Pradesh High Court's Gwalior bench orders removal of pictures of PM Modi & MP CM Chouhan from tiles installed in houses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे