मध्य प्रदेश में शख्स को मिला 3419 करोड़ रुपये का बिजली बिल, सुनते ही पड़ा बीमार, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 27, 2022 07:29 AM2022-07-27T07:29:08+5:302022-07-27T07:34:07+5:30

ग्वालियर में एक शख्स के पास जुलाई में 3419 करोड़ का बिजली बिल आया। बाद में ये बाद सामने आई कि गलत बिजली बिल भेजा गया है। इसके बाद इसमें सुधार किया गया।

Madhya Pradesh Gwalior man gets Rs 3419 crore electricity bill, hospitalised after fell ill | मध्य प्रदेश में शख्स को मिला 3419 करोड़ रुपये का बिजली बिल, सुनते ही पड़ा बीमार, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

मध्य प्रदेश में शख्स को मिला 3419 करोड़ रुपये का बिजली बिल (फाइल फोटो)

Highlights मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सरकारी बिजली कंपनी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने थमाया गलत बिल।3419 करोड़ रुपये का बिल थमा दिया गया था, जिसके बारे में जानकर शख्स की तबीयत खराब हो गई।बिजली कंपनी ने हालांकि इसे मानवीय भूल बताकर तत्काल इसमें सुधार किया, असल बिल 1300 रुपये का आया।

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बिजली विभाग का एक हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है। दरअसल, सरकारी बिजली कंपनी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ग्वालियर में रहने वाली प्रियंका गुप्ता को 3419 करोड़ रुपये का बिल थमा दिया, जिसके बारे में सुनकर उनके ससुर बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया।

बिजली कंपनी को हालांकि जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली, उसने तत्काल बिल में सुधार किया और इसे मानवीय भूल बताया। सुधार के बाद असल बिजली बिल 1300 रुपये का आया।

इस बारे में ग्वालियर की शिव विहार कॉलोनी के निवासी और प्रियंका गुप्ता के पति संजीव कनकने ने बताया, ‘इस बार उनका बिजली बिल 3,419 करोड़ रुपए का आया। यह देखकर उनकी पत्नी परेशान हो गई और पिता की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बिजली कंपनी के पोर्टल पर ऑनलाइन देखा तो यही धनराशि बता रहा था।’ 

उन्होंने कहा कि जब बिजली कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया तो वे भी हैरान रह गए, लेकिन बाद में बिल में सुधार कर दिया। गलत बिल को 20 जुलाई को जारी किया गया था।

वहीं, बिजली कंपनी के महाप्रबंधक नितिन मांगलिक ने बताया, ‘यह एक मानवीय भूल है। दरअसल उपभोक्ता के सर्विस क्रमांक को खपत की गई यूनिट के स्थान पर डाल दिया गया और सॉफ्टवेयर ने उसी हिसाब से बिल बना दिया। यह गलती संज्ञान में आते ही तुरंत बिल को सही किया गया और अब उसका करीब 1,300 रुपए की धनराशि का बिल आया है।’ 

पूरे मामले में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि गलती को तुरंत सुधारा गया और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।

Web Title: Madhya Pradesh Gwalior man gets Rs 3419 crore electricity bill, hospitalised after fell ill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे