नीमच घटना में प्रभावित आदिवासी परिवार की हरसंभव सहायता करेगी मध्य प्रदेश सरकार : चौहान

By भाषा | Published: September 12, 2021 07:37 PM2021-09-12T19:37:08+5:302021-09-12T19:37:08+5:30

Madhya Pradesh government will provide all possible help to tribal families affected in Neemuch incident: Chouhan | नीमच घटना में प्रभावित आदिवासी परिवार की हरसंभव सहायता करेगी मध्य प्रदेश सरकार : चौहान

नीमच घटना में प्रभावित आदिवासी परिवार की हरसंभव सहायता करेगी मध्य प्रदेश सरकार : चौहान

भोपाल, 12 सितंबर मध्य प्रदेश के नीमच जिले में पिटाई और फिर एक वाहन के पीछे बांधकर घसीटे जाने से 40 वर्षीय एक आदिवासी व्यक्ति की मौत की एक पखवाड़े पहले हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवार की हरसंभव सहायता करेगी।

चौहान ने यहां बयान जारी कर कहा, ‘‘नीमच जिले में अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कन्हैयालाल भील की मृत्यु हो गई थी। हमने निर्णय लिया है कि उनके बेटे दुर्गाशंकर के लालन-पालन और शिक्षा की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।’’

उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल के दो भाइयों के मकान बनवाने का फैसला भी सरकार ने लिया है और इसके अतिरिक्त उन्हें दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जाएगी। चौहान ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पहले ही सख्त कार्रवाई की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh government will provide all possible help to tribal families affected in Neemuch incident: Chouhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे