मध्यप्रदेश सरकार कोविड-19 टीका मुफ्त में देने के वादे से मुकर गई है : कमलनाथ

By भाषा | Published: February 28, 2021 09:48 PM2021-02-28T21:48:42+5:302021-02-28T21:48:42+5:30

Madhya Pradesh government refuses to give Kovid-19 vaccine free of cost: Kamal Nath | मध्यप्रदेश सरकार कोविड-19 टीका मुफ्त में देने के वादे से मुकर गई है : कमलनाथ

मध्यप्रदेश सरकार कोविड-19 टीका मुफ्त में देने के वादे से मुकर गई है : कमलनाथ

भोपाल, 28 फरवरी मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को आरोप लगाया है कि प्रदेश की भाजपा नीत सरकार कोरोना वायरस के टीके को प्रदेश के सभी लोगों को मुफ्त में दिए जाने के अपने वादे से मुकर गई है और दो खुराक के लिए 500 रुपये ले रही है।

कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘कुछ माह पूर्व जब (प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का) चुनावी दौर चल रहा था, कोरोना का टीका आया भी नहीं था, तब भाजपा के तमाम नेता देश में, प्रदेश में आम आदमी को मुफ्त टीका लगाने के बड़े-बड़े दावे कर रहे थे।’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘और आज यह जानकर कि देश में बुजुर्गों व गंभीर बीमारी वाले लोगों को भी इस टीके की दो खुराक के लिए 500 रुपये चुकाने होंगे, बड़ा ही आश्चर्य हुआ।’’

कमलनाथ ने कहा, ‘‘आम आदमी का तो अभी नंबर ही नहीं आया है। टीका भी जुमला बनी।’’

वहीं, प्रदेश भाजपा सचिव एवं प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कमलनाथ लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस हमेशा लोगों को गुमराह करने की कोशिश करती है। प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में टीके लगाये जा रहे हैं। केवल उन्हीं लोगों से 250 रूपये एक खुराक के देने पड़ रहे हैं, जो निजी अस्पतालों में टीका लगवा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh government refuses to give Kovid-19 vaccine free of cost: Kamal Nath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे