मध्य प्रदेश सरकार पर भी संकट के बाद, निर्दलीय विधायक शेरा ने कहा- अपन तो मंत्री बनेगा!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 8, 2019 07:50 PM2019-07-08T19:50:56+5:302019-07-08T19:50:56+5:30

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरु होते ही कांग्रेस की सरकार पर एक बार फिर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. ये संकट निर्दलीय विधायक ने खड़ा किया है.

Madhya Pradesh Government Political Crisis, ind MLA want minister post | मध्य प्रदेश सरकार पर भी संकट के बाद, निर्दलीय विधायक शेरा ने कहा- अपन तो मंत्री बनेगा!

मध्य प्रदेश सरकार पर भी संकट के बाद, निर्दलीय विधायक शेरा ने कहा- अपन तो मंत्री बनेगा!

Highlightsकांग्रेस की सरकार पर एक बार फिर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा ने कहा कि वे मंत्री बनेंगे.

भोपाल, 8 जुलाईः मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरु होते ही कांग्रेस की सरकार पर एक बार फिर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. ये संकट निर्दलीय विधायक ने खड़ा किया है. निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा ने कहा कि वे मंत्री बनेंगे. हालांकि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ यह स्पष्ट कर चुके हैं कि वे मंत्री मंडल विस्तार नहीं कर रहे हैं.

निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा ने आज राज्य विधानसभा परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात साफ कर दी कि कांग्रेस को उनका समर्थन है और वे जल्द ही मंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि मंत्रियों से ज्यादा काम तो वे करा रहे हैं. उन्होंने वर्तमान सरकार को अल्पमत की सरकार कहने को लेकर कहा कि कांग्रेस की सरकार पूरे पांच साल चलेगी, अपन तो मंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ी तो भाजपा के 5-6 विधायक कांग्रेस में तोड़कर ले आएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के नागरिकों के हित में कांग्रेस की सरकार बजट लाने वाली है.

उल्लेखनीय है कि शेरा लगातार सरकार पर मंत्री बनाए जाने को लेकर दबाव बनाए हुए हैं. हालांकि उन्हें मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से आश्वासन मिला है, मगर फिलहाल मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने से वे दुखी भी हैं. शेरा के अलावा बसपा और सपा की ओर से भी कांग्रेस को समर्थन मिला हुआ है. बसपा की विधायक रामबाई भी कांग्रेस पर मंत्री बनाए जाने को लेकर दबाव बनाए हुए हैं.

अधिकारी नहीं जा सकेंगे विदेश

मानसून सत्र के दौरान अब राज्य के अधिकारी विदेश यात्रा नहीं कर सकेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने मानसून सत्र के एक दिन पहले अधिकारियों के संबंध में इस तरह के निर्देश जारी किए हैं. अध्यक्ष द्वारा अधिकारियों के विधानसभा सत्र के दौरान विदेश यात्रा पर पाबंदी लगाते हुए कहा गया है कि विधानसभा सत्र के 15 दिन पहले और 15 दिन बाद तक अधिकारी विदेश यात्रा नहीं कर सकेंगे. इस निर्देश को ना मानने औश्र यात्रा करने पर विधानसभा की अवमानना के तहत दोषी अधिकारी के तहत कार्यवाही की जा सकमती है. विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश के तहत अब प्रदेश के अधिकारी 10 अगस्त तक विदेश यात्रा नहीं कर सकेंगे.

Web Title: Madhya Pradesh Government Political Crisis, ind MLA want minister post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे