MP: कांग्रेस की की पूर्व विधायक कल्पना परूलेकर का 61 साल की उम्र में निधन

By मुकेश मिश्रा | Published: January 2, 2019 04:26 PM2019-01-02T16:26:59+5:302019-01-02T16:26:59+5:30

 21 दिसंबर को स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद डॉ. परूलेकर को इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती किया गया था. उनका इलाज चल रहा था, लेकिन हालत गंभीर होने पर वह भर्ती होने के बाद से ही लगातार वेंटिलेटर पर थीं.

Madhya Pradesh: Former Congress mla Kalpana Parulekar dies at 61 | MP: कांग्रेस की की पूर्व विधायक कल्पना परूलेकर का 61 साल की उम्र में निधन

MP: कांग्रेस की की पूर्व विधायक कल्पना परूलेकर का 61 साल की उम्र में निधन

कांग्रेस की तेजतर्रार और बेबाक नेत्री पूर्व विधायक डॉ. कल्पना परूलेकर (61) का इन्दौर में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. मल्टी ऑर्गन फेल्योर होने के कारण वेंटिलेटर पर थी. अस्पताल के डॉ संदीप श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है.

 21 दिसंबर को स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद डॉ. परूलेकर को इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती किया गया था. उनका इलाज चल रहा था, लेकिन हालत गंभीर होने पर वह भर्ती होने के बाद से ही लगातार वेंटिलेटर पर थीं. बुधवार सुबह 9.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. डॉ. परुलेकर का अंतिम संस्कार उनके गृहस्थान महिदपुर में आज शाम होगा. 

 डॉ. परुलेकर की गिनती कांग्रेस की तेजतर्रार नेता के रूप में होती थी. कई मौको पर वे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ही मोर्चा खोला था. पिछले साल 17 अप्रैल को भोपाल की जिला अदालत ने पूर्व विधायक परूलेकर को एक साल की जेल और दो हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई थी. 

उन्होंने तत्कालीन प्रमुख सचिव भगवानदेव इसरानी की नियुक्ति पर सवाल उठाए थे. इस मामले में इसरानी ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके पहले भी लोकायुक्त नावलेकर को संघ के गणवेश  में दिखाते हुए फोटो जारी करने के मामले में भी परूलेकर को सजा मिली थी.

Web Title: Madhya Pradesh: Former Congress mla Kalpana Parulekar dies at 61

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे