मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की तबीयत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर रखा गया 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 8, 2019 07:02 PM2019-08-08T19:02:31+5:302019-08-08T19:02:31+5:30

मध्य प्रदेशः बाबूलाल गौर 23 अगस्त 2004 से 29 नवंबर 2005 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनके बाद शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.

madhya pradesh former cm babulal gaur hospitalized after critical condition | मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की तबीयत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर रखा गया 

File Photo

Highlightsमध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है. गौर को राजधानी के एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है.90 साल के गौर काफी समय से बीमार चल रहे हैं, डाक्टरों के अनुसार उनके फेंफड़ों में संक्रमण हैं. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को हाल ही में तबियत खराब होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था.

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है. गौर को राजधानी के एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है. 90 साल के गौर काफी समय से बीमार चल रहे हैं, डाक्टरों के अनुसार उनके फेंफड़ों में संक्रमण हैं. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को हाल ही में तबियत खराब होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. वहां, एंजियोप्लास्टी होने के बाद गौर 27 जुलाई को भोपाल लौटकर आए थे. 

भोपाल लौटने के बाद बुधवार की शाम को फिर उनकी तबीयत अचानक खराब हुई, इसके बाद उन्हें राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डाक्टरों ने उन्हें आईसीयू में रखने का फैसला किया, यहां अगले 48 घंटे तक बाबूलाल गौर ऑब्जर्वेशन पर रहेंगे. इलाज कर रहे डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि गौर की हालत चिंताजनक है, उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है. 

एंजियोप्लास्टी के बाद से कमजोरी बढ़ गई है. हृदय भी कमजोर हो गया है. उम्र के कारण रिकवरी धीमी है. गौर के बीमार होने की खबर लगते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा बाबूलाल गौर के देखने अस्पताल पहुंचे. इसके साथ ही मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया. 

चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली. ईश्वर से शीघ्र उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर कहा कि बाबूलाल गौर के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली, मैंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. ईश्वर उन्हें जल्द स्वस्थ करे.

उल्लेखनीय है कि बाबूलाल गौर 23 अगस्त 2004 से 29 नवंबर 2005 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनके बाद शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. गौर लगातार 10 बार गोविंदपुरा विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं. 2018 के चुनाव में पार्टी ने उनकी जगह उनकी बहू कृष्णा गौर को टिकट दिया था. कृष्णा गौर गोविंदपुरा से पहली बार विधायक बनी हैं.

Web Title: madhya pradesh former cm babulal gaur hospitalized after critical condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे