मध्यप्रदेश चुनाव के तीन 'संजय', तीनों हैं धनकुबेर, एक के पास है निजी हेलीकॉप्टर

By शिवअनुराग पटैरया | Published: December 10, 2018 05:49 PM2018-12-10T17:49:04+5:302018-12-10T17:49:04+5:30

राज्य के सबसे धनी प्रत्याशियों की सूची में पहले नंबर पर आने वाले संजय पाठक ने निर्वाचन आयोग को दिए शपथ पत्र में अपनी संपत्ति 2,26,1706691 (2.26 अरब) बताई है।

Madhya pradesh Election: Exit Polls three 'Sanjay' Richest candidates in congress-bjp mp assembly election | मध्यप्रदेश चुनाव के तीन 'संजय', तीनों हैं धनकुबेर, एक के पास है निजी हेलीकॉप्टर

मध्यप्रदेश चुनाव के तीन 'संजय', तीनों हैं धनकुबेर, एक के पास है निजी हेलीकॉप्टर

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के मैदान में तीन सबसे धनी प्रत्याशी संजय हैं इसमें पहले पहले स्थान पर भाजपा के विजय राघवगढ़ से प्रत्याशी संजय पाठक शीर्ष पर हैं। वे प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री हैं। दूसरे स्थान पर कांग्रेस के इंदौर-1 से प्रत्याशी संजय शुक्ला और तीसरे स्थान पर कांग्रेस के तेंदूखेड़ा प्रत्याशी संजय शर्मा है।

राज्य के सबसे धनी प्रत्याशियों की सूची में पहले नंबर पर आने वाले संजय पाठक ने निर्वाचन आयोग को दिए शपथ पत्र में अपनी संपत्ति 2,26,1706691 (2.26 अरब) बताई है। वे प्रदेश के अकेले ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनके पास खुद का हेलीकाप्टर है।

बीते सालो केदारनाथ में आई त्रासदी के दौरान राहत और बचाव कार्यों के लिए अपना हेलीकाप्टर मुहैया कराने पर वे चर्चा में आए थे। इसके लिए उन्हें उत्तराखंड सरकार ने सम्मानित भी किया था। धनी प्रत्याशियों की सूची में दूसरे नंबर पर आने वाले इंदौर-1 में कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला रियल स्टेट कारोबारी हैं।

उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 139 करोड़ बताई है। धनी प्रत्याशियों को सूची में तीसरे नंबर पर आने वाले नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा करोबारी हैं, उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 130 करोड़ बताई है।
 

Web Title: Madhya pradesh Election: Exit Polls three 'Sanjay' Richest candidates in congress-bjp mp assembly election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे