लाइव न्यूज़ :

EXIT POLLS: शिवराज सिंह चौहान का दावा, कहा- बौखलाई कांग्रेस, चुनाव हम जीतेंगे

By राजेंद्र पाराशर | Updated: December 9, 2018 18:39 IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में आडियो ब्रिज के जरिए भाजपा के सभी प्रत्याशियों से चर्चा की। इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह भी उपस्थित रहे।

Open in App

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज फिर दावा किया कि प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बन रही है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों से चर्चा करते हुए कहा कि एग्जिट पोल को आपस में लड़ने दो, चुनाव तो हम ही जीतेंगे। प्रत्याशियों को सतर्क करते हुए कहा कि मतगणना के दौरान वे अलर्ट रहे, कांग्रेस व्यवधान डालने की कोशिश करेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में आडियो ब्रिज के जरिए भाजपा के सभी प्रत्याशियों से चर्चा की। इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह भी उपस्थित रहे। चौहान ने कहा कि एग्जिट पोल को लेकर परेशान न हों, चुनाव तो हम ही जीतेंगे और सरकार भी हमारी ही बनेगी।

चौहान ने कहा कि मतगणना के दौरान सभी प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना स्थल पर अलर्ट रहे, कांग्रेस व्यवधान डालेगी। वह चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है। चौहान ने कहा कि हमारी व्यावहारिक आकलन के आगे कोई भी आकलन नहीं टिकता। उन्होंने कहा कि हमने यह पाया है कि प्रदेश का नवमतदाता, महिला मतदाता और युवा वर्ग का हमे स्नेह मिला है, जिसे आप 11 दिसंबर को परिणाम के रुप में देखेंगे। उन्होंने कहा कि हमें गरीबों का साथ मिला है, हमने गरीबों के उत्थान के लिए जो काम किए हैं, इसके चलते गरीबों ने भाजपा का साथ दिया है।

बौखलाई हुई है कांग्रेस

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आडियो ब्रिज के जरिए चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस बौखलाई हुई है। इसलिए वह रोज एक नया प्रपंच कर रही है। इसके चलते मतगणना वाले दिन भी वह कोई न कोई प्रपंच करेगी। सत्ता के बिना वह नहीं रह सकती। बिन पानी की मछली की तरह वह सत्ता के लिए तड़प रही है। इसलिए मतगणना के दौरान सभी प्रत्याशी अतिरिक्त रुप से सावधान रहें। कांग्रेस की ओर से व्यवधान डालने का पूरा प्रयास किया जाएगा। कांग्रेस द्वारा अगर व्यवधान किया जाए तो इसका पूरजोर तरीके से जवाब दिया जाए।

अनावश्यक दबाव में न आएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्याशी इस बात का ध्यान रखें कि मतगणना स्थल पर वे किसी भी तरह से अनावश्यक रुप से दबाव में नहीं आएं। उन्होंने प्रत्याशियों से कहा कि वे मतगणना पूरी न हो तब तक मतगणना स्थल पर ही रहें। प्रदेश में इस बार कांटे की टक्कर है, कई स्थानों पर परिणामों में जीत-हार का बहुत कम अंतर रह सकता है, इस लिहाज से अतिउत्साह में आकर जब तक पूरी मतगणना न हो ऐसा कोई काम न करें जिससे हमें नुकसान उठाना पड़े।

मंत्री ने कहा एग्जिट पोल से बना मनोवैज्ञानिक दबाव

आडियो ब्रिज में पहुंचे राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री गोपाल भार्गव ने यह माना कि एग्जिट पोल के चलते भाजपा प्रत्याशियों और कार्यकर्ताटों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बन गया है। हालांकि उन्होंने यह दावा भी किया कि राज्य में भाजपा 130 सीटें जीतकर चौथी बार सरकार बना रही है। भार्गव ने कहा कि आडियो ब्रिज के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रत्याशियों पर बने मनोवैज्ञानिक दबाव को हटाने का प्रयास किया है, ताकि उनका आत्मविश्वास बना रहे।

गौर के बाद शर्मा ने साधा शिवराज पर निशाना

प्रदेश में मतगणना के लिए जैसे-जैसे दिन नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मुखर होते नजर आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने हाल ही में बयान देकर वरिष्ठ नेताओं को टिकट से दरकिनार किए जाने को लेकर संगठन पर निशाना साधा था साथ ही वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके थे। इसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने गौर सहित अन्य नेताओं को अनुशासन में रहकर बयानबाजी करने की नसीहत दी थी। शनिवार को दी इस नसीहत के बाद आज रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। शर्मा ने कहा कि भाजपा जीतती है तो श्रेय मुख्यमंत्री को ही मिलेगा और अगर भाजपा हारती है तो इसका श्रेय भी शिवराज को ही लेना चाहिए। शर्मा के पूर्व इसी तरह की बात गौर भी कह चुके हैं। गौर ने बयान दिया था कि भाजपा हारती है तो इसके जिम्मेदार मुखिया होंगें।

टॅग्स :मध्य प्रदेश चुनावविधानसभा चुनावशिवराज सिंह चौहान
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारमहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियमः 365 दिन में 150 दिन काम?, ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दिनों के अलावा 50 दिनों का अतिरिक्त रोजगार

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतकेवल डिजिटल फौज खड़ी करने से क्या होगा?, कितनी बड़ी होगी और कैसे काम करेगी?

भारतक्या शिवराज सिंह चौहान होंगे अगले भाजपा अध्यक्ष? कृषि मंत्री ने महाभारत का हवाला देकर दिया जवाब

भारतसंघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात, क्या भाजपा अध्यक्ष बनेंगे आप?, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिया जवाब

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत