लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस हार का ठीकरा ईवीएम पर फोडे़गी, शिवराज सिंह चौहान बोले,  200 पार का नारा नहीं, हकीकत है

By राजेंद्र पाराशर | Updated: December 5, 2018 23:07 IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मतदान के बाद आज आयोजित कैबिनेट की बैठक में कहा कि भले ही हम मतदान के बाद नीतिगत फैसला नहीं कर सकते हैं लेकिन जो दैनंदिन कार्य हैं वे तो हमें करना ही चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देशिवराज सिंह चौहान ने कहा- कांग्रेस की निगाह में चुनाव आयोग, अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस बेईमान है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर मतदान की निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े किए और अनर्गल प्रलाप का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां भरोसा जताया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा शानदार बहुमत प्राप्त कर रही है। आपने कहा कि हम फिर चौथी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा बहुत प्राप्त कर रही है। जब उनसे पूछा गया कि क्या भाजपा 200 पार के नारे पर अब भी कायम है, तो उन्होंने कहा कि नतीजों के बाद आप जान जाएंगे कि 200 पार का नारा नहीं हकीकत है।

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कैसा था राजस्थान में चुनाव प्रचार

मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि वे हाल ही के दिनों में राजस्थान में चुनाव प्रचार करने गए हैं तो वहां उन्हें कैसा माहौल लगा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जिन स्थानों पर सभाएं करने गए वहां के माहौल को देख कर उन्हें लगा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार फिर बनने जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर मतदान की निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े किए और अनर्गल प्रलाप का आरोप लगाया। आपने कहा कि कांग्रेस मतदान के रोज से ही अनर्गल प्रलाप कर रही है। मतदान के दिन ही लगभग 3 बजे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव आयोग को पत्र लिख दिया था। आपने कहा कि संवैधानिक संस्था निर्वाचन आयोग और ईवीएम पर इस तरह सवाल उठाना ठीक नहीं है। 

शिवराज ने कहा- कांग्रेस अपनी आसन्न पराजय का ठीकरा ईवीएम और चुनाव आयोग पर फोड़ेगी

 

कांग्रेस अपनी आसन्न पराजय का ठीकरा ईवीएम और चुनाव आयोग पर फोड़ना चाह रही है। कांग्रेस की निगाह में चुनाव आयोग, अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस बेईमान है। यह प्रशासन पर दबाव बनाने का अनुचित प्रयास है। आपने कहा कि चुनाव आयोग और अधिकारियों ने भाजपा के साथ ज्यादा सख्ती की है। कई बार तो यह सख्ती अमानवीयता को पार कर गई। वे 27 नवंबर को अपने एक मित्र के अंतिम संस्कार में विदिशा जाना चाह रहे थे लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली। लेकिन मैंने तो कोई इसकी शिकायत नहीं की। आपने कहा कि संवैधानिक संस्था निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता पर इस तरह सवाल खड़े किए जाना अनुचित है। इससे संवैधानिक संस्थाओं के प्रति अविश्वास पैदा होता है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मतदान के बाद आज आयोजित कैबिनेट की बैठक में कहा कि भले ही हम मतदान के बाद नीतिगत फैसला नहीं कर सकते हैं लेकिन जो दैनंदिन कार्य हैं वे तो हमें करना ही चाहिए। चाहे वह उर्वरक की विक्री का मामला हो या जीका वायरस का प्रकोप। हम जनता को भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ सकते हैं। यह हमारा नैतिक जिम्मेदारी है। कैबिनेट की बैठक को लेकर कांग्रेस ने इस तरह हंगामा कर दिया जैसे कोई संवैधानिक संकट खड़ा हो गया हो। आपने कहा कि हमें चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर पूरा भरोसा है। अगर कहीं कोई लापरवाही हुई है तो उसके बारे में चुनाव आयोग को ही फैसला करना है या कार्रवाई करना है।

टॅग्स :मध्य प्रदेश चुनावविधानसभा चुनावशिवराज सिंह चौहान
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारमहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियमः 365 दिन में 150 दिन काम?, ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दिनों के अलावा 50 दिनों का अतिरिक्त रोजगार

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतकेवल डिजिटल फौज खड़ी करने से क्या होगा?, कितनी बड़ी होगी और कैसे काम करेगी?

भारतक्या शिवराज सिंह चौहान होंगे अगले भाजपा अध्यक्ष? कृषि मंत्री ने महाभारत का हवाला देकर दिया जवाब

भारतसंघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात, क्या भाजपा अध्यक्ष बनेंगे आप?, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिया जवाब

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार