लाइव न्यूज़ :

MP चुनावः रतलाम जिले में नहीं है चुनावी माहौल, ये बताया जा रहा है कारण

By राजेश मूणत | Updated: October 31, 2018 15:21 IST

Madhya Pradesh Election 2018: विधानसभा निर्वाचन 2018 के इन चुनावों में पिछली बार से बड़ा अंतर यह है कि  जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 31 हजार से अधिक नवमतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Open in App

विधानसभा निर्वाचन के लिए आमजन की रुचि अभी सामने नहीं आ रही है। चुनाव का माहौल नहीं बनने के लिए त्योहारी तैयारियों को प्रमुख कारण माना जा रहा है। दूसरी और राजनैतिक दलों की प्रत्याशी चयन की कवायद भी पूरी नहीं होने के कारण ऊहापोह की स्थिति है। विधानसभा निर्वाचन 2018 के इन चुनावों में पिछली बार से बड़ा अंतर यह है कि  जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 31 हजार से अधिक नवमतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यह माना जा रहा है की ये मतदाता ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

जिले में मतदाताओं की संख्या 

जिले में 18 से 19 वर्ष के मतदाता 31303 है। आयु वर्ग के अनुसार जिले में 18 से 29 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक 301679 है जबकि 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 13167 है। उल्लेखनीय है कि जिले में 30 से 39 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 220107 है। 40 से49 आयु वर्ग के मतदाता 197163 है। 50 से59 आयु वर्ग के मतदाता की संख्या 135767है। 60 से 69 आयु वर्ग के मतदाता 76594 है।70 से 79 आयु वर्ग के मतदाता 33504 है। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 977981है।

रतलाम जिले में विधानसभावार विभिन्न आयु समूह के मतदाताओं की जानकारी के अनुसार 219 रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में18 से 19 वर्ष की आयु के 6393 मतदाता है। 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 52914 है। 30 से 39 वर्ष की आयु के मतदाता 43162 तथा 40 से 49 वर्ष की आयु के मतदाता की संख्या 37962 है। इसी प्रकार 50 से 59 आयु वर्ग के मतदाता 25463 है,जबकि 60 से 69 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 14344 है। 70 से 79 आयु वर्ग के 6235 मतदाता है, जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 2614 है। इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 189087 है।

रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र 

इसी प्रकार 220 रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 वर्ष की आयु के5559 मतदाता है। 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 46304 है। 30 से 39वर्ष की आयु के मतदाता 48281 तथा 40 से49 वर्ष की आयु के मतदाता की संख्या 39563है। इसी प्रकार 50 से 59 आयु वर्ग के मतदाता29816 है, जबकि 60 से 69 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 17177 है। 70 से 79आयु वर्ग के 7835 मतदाता है, जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या2468 है। इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 197003 है।

सैलाना विधानसभा क्षेत्र

221 सैलाना विधानसभा क्षेत्र में 18 से19 वर्ष की आयु के 6061 मतदाता है। 20 से29 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या62833 है। 30 से 39 वर्ष की आयु के मतदाता 37866 तथा 40 से 49 वर्ष की आयु के मतदाता की संख्या 34547 है। इसी प्रकार 50से 59 आयु वर्ग के मतदाता 22938 है, जबकि60 से 69 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या12624 है। 70 से 79 आयु वर्ग के 5173मतदाता है, जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 2566 है। इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या184608 है।

जावरा विधानसभा क्षेत्र 

222 जावरा विधानसभा क्षेत्र में 18 से19 वर्ष की आयु के 7717 मतदाता है। 20 से29 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 55579 है। 30 से 39 वर्ष की आयु के मतदाता 46332 तथा 40 से 49 वर्ष की आयु के मतदाता की संख्या 42962 है। इसी प्रकार 50से 59 आयु वर्ग के मतदाता 29876 है, जबकि60 से 69 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या16664 है। 70 से 79 आयु वर्ग के 7370मतदाता है, जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 2821 है। इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 209339 है।

आलोट विधानसभा क्षेत्र

223 आलोट विधानसभा क्षेत्र में 18 से19 वर्ष की आयु के 5573 मतदाता है। 20 से29 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या52728 है। 30 से 39 वर्ष की आयु के मतदाता 44466 तथा 40 से 49 वर्ष की आयु के मतदाता की संख्या 42129 है। इसी प्रकार 50से 59 आयु वर्ग के मतदाता 27674 है, जबकि60 से 69 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या15785 है। 70 से 79 आयु वर्ग के 6891मतदाता है, जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 2698 है। इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 197944 है।

टॅग्स :विधानसभा चुनावमध्य प्रदेश चुनावमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत