लाइव न्यूज़ :

MP चुनावः इस बार वोटर मांग रहे हैं हिसाब, दर्जनों प्रत्याशी गांव और मंच छोड़कर भागे

By राजेंद्र पाराशर | Updated: November 19, 2018 07:07 IST

विधानसभा चुनाव का प्रचार जैसे-जैसे गर्माता जा रहा है, भाजपा प्रत्याशियों का विरोध भी उसी तेजी के साथ तेज होता चला जा रहा है। राजधानी भोपाल में सबसे पहले विरोध का सामना राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को करना पड़ा।

Open in App

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार गर्माते ही मतदाता ने अपना मौन तोड़कर मुखर होते हुए प्रत्याशियों का विरोध करना शुरू कर दिया है। अब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर मंत्रियों और विधायकों के विरोध की दर्जनों से ज्यादा घटनाएं घटित हो गई है। विरोध के वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं। मतदाता के विरोध का भाजपा प्रत्याशियों को ज्यादा सामना करना पड़ रहा है।

जनता कर रही है विरोध

विधानसभा चुनाव का प्रचार जैसे-जैसे गर्माता जा रहा है, भाजपा प्रत्याशियों का विरोध भी उसी तेजी के साथ तेज होता चला जा रहा है। राजधानी भोपाल में सबसे पहले विरोध का सामना राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को करना पड़ा। गुप्ता एक कालोनी में प्रचार के लिए पहुंचे तो वहां महिला मतदाताओं ने उनसे विकास के वादों बहस कर बैठे इसके बाद वे उस कालोनी में प्रचार न करके वापस लौट गए। इसी तरह भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के सुरेन्द्र नाथ सिंह को भी विरोध का सामना करना पड़ा। सुरेन्द्र नाथ सिंह को तो क्षेत्र के मतदाता ने काले झंडे तक दिखा दिए।

दीपक जोशी हाथ जोड़कर भागे

राज्यमंत्री दीपक जोशी को भी अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के कोप का भाजक बनना पड़ा। वे जब समर्थकों के साथ मतदाता के बीच पहुंचे तो उन्हें मतदाताओं ने पिछले चुनाव में जनता से किए वादे याद दिलाए और अधूरे कामों की बात कही। इस दौरान मतदाताओं का विरोध मंत्री ने कुर्सी पर बैठ कर झेला, मगर विरोध जब तेज हो गया तो वे मतदाता के हाथ जोड़कर वहां से चले गए। आगर मालवा में भाजपा प्रत्याशी और सांसद मनोहर ऊंटवाल को तो विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़ोद में ग्रामीणों ने न केवल घेरा, बल्कि उन्हें जमकर खरी-खोटी भी सुनाई। विरोध करने वालों का कहना था कि पांच साल तो कोई आया नहीं, अब जनता से वोट मांगने चले आए। इसी तरह गोहद विधानसभा क्षेत्र में सामान्य प्रशासन मंत्री लाल सिंह आर्य का चंदहारा ग्राम में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने घेरा और जमकर विरोध किया। इनके अलावा नीमच में भाजपा प्रत्याशी माधव मारु एवं मुरैना जिले के सबलगढ़ में भाजपा प्रत्याशी सरला रावत का भी विरोध किया गया। यहां पर रावत का विरोध पानी की समस्या को लेकर किया गया।

वापस जाओ के लगाए नारे, किन्नर का समर्थन

राज्य के ग्वालियर-चंबल अंचल में जहां एट्रोसिटी एक्ट का खासा विरोध रहा, वहां पर मुरैना जिले की अंबाह विधानसभा क्षेत्र ग्राम धर्मगढ़ में भाजपा प्रत्याशी गब्बर सखवार को सवर्ण समाज का खासा विरोध झेलना पड़ा। सखवार जब मतदाताओं के बीच पहुुंचे तो मतदाताओं ने उनका विरोध करते हुए वापस जाओ के नारे लगाए और उन्हें वहां से वापस जाने को मजबूर कर दिया। यहां पर सखवार का विरोध आरिक्षत सीट पर एट्रोसिटी एक्ट को लेकर किया गया। मजेदार बात यह है कि इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी का विरोध करने वाला सवर्ण मतदाता किन्नर नेहा के समर्थन में उतर आया है।

भाजपा-कांग्रेस दोनों का विरोध

खरगोन जिले के भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवली में तो मतदाताओं ने बकायदा बैनर लगा दिया है। बैनर पर रोड नहीं तो वोट नहीं का श्लोगन लिखा गया है, यहां पर मतदाताओं द्वारा भाजपा के अलावा कांग्रेस प्रत्याशी का भी विरोध जताया जा रहा है। मतदाताओं का कहना है कि विधायक बनने के बाद हमसे किए वादे को दल भूल जाते हैं। देवली में भाजपा विधायक जमना सिंह सोलंकी जब मतदाताओं के बीच पहुंचे तो उन्हें युवाओं ने रोक लिया। युवाओं का कहना था कि हमारी समस्याओं का हल बताएं तभी वे वोट मांगने जाएं, इतना ही नहीं ग्रामीणों ने भाजपा के अलावा कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों को चेतावनी दे डाली है कि वे वोट मांगने गांव में न आएं।

मुख्यमंत्री की पत्नी, बेटे भी झेल चुके हैं विरोध

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह और पुत्र कार्तिकेय चौहान बुधनी विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर मुख्यमंत्री के लिए मतदान की अपील कर रहे हैं, मगर इस बार उन्हें भी मतदाताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। साधना सिंह को जहां महिलाओं द्वारा जनसमस्याओं को लेकर घेरा जा रहा है, वहीं मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय को भी नसरुल्लागंज सहित अन्य स्थानों पर मतदाताओं के विरोध का सामना करना पड़ा है।

टॅग्स :विधानसभा चुनावमध्य प्रदेश चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत