मध्यप्रदेश : उप पंजीयक 35,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया

By भाषा | Published: July 5, 2021 10:12 PM2021-07-05T22:12:49+5:302021-07-05T22:12:49+5:30

Madhya Pradesh: Deputy registrar caught taking bribe of Rs 35,000 | मध्यप्रदेश : उप पंजीयक 35,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया

मध्यप्रदेश : उप पंजीयक 35,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया

भोपाल, पांच जुलाई लोकायुक्त पुलिस ने मध्यप्रदेश पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप पंजीयक महमूद खान को सोमवार को कथित रूप से 35,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। यह जानकारी मध्यप्रदेश लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने दी।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक मनु व्यास ने बताया कि उप पंजीयक महमूद खान (59) अपने कार्यालय में 35,000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गये।

उन्होंने कहा कि खान ने चार संपत्तियों के दस्तावेजों के पंजीयन के लिए दस-दस हजार रुपये के हिसाब से 40,000 रूपये की रिश्वत मांगी थी। उन्होंने बताया कि बाद में खान ने इनके पंजीयन के लिए रिश्वत की मांग कम करते हुए कुल 35,000 कर दी थी।

व्यास ने बताया कि इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Deputy registrar caught taking bribe of Rs 35,000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे