भोपालः कांग्रेस विधायक और मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। विधायक के कोरोना पाजिटिव होने से कांग्रेस में हड़कंप मच गया है।
मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी की आज 51 अन्य लोगों के साथ कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। विधायक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। क्योंकि विधायक कुणाल चौधरी कई पूर्व मंत्रियों और कांग्रेस पदाधिकारियों सहित बड़े नेताओं के निरंतर संपर्क में थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डा प्रभकरी तिवारी के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, आज 1964 सैंपल में से कोरोंना के 51 नए के सामने आए। इसके साथ अब भोपाल में संक्रमितों की संख्या 2144 हो गई है। वहीं आज भोपाल के 54 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात देकर सुबह चिरायु हॉस्पिटल से सुबह 11 बजे घर को रवाना हो गए।