एमपी में कोरोना केसः भोपाल, इंदौर और जबलपुर सहित 7 शहरों में लगेगा संडे लॉकडाउन

By शिवअनुराग पटैरया | Published: March 24, 2021 08:58 PM2021-03-24T20:58:00+5:302021-03-24T20:59:12+5:30

कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर महाराष्ट्र के पुणे जिले और हरियाणा में सार्वजनिक स्थलों पर होली के समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

madhya pradesh Corona case Sunday lockdown imposed in 7 cities including Bhopal, Indore and Jabalpur | एमपी में कोरोना केसः भोपाल, इंदौर और जबलपुर सहित 7 शहरों में लगेगा संडे लॉकडाउन

28  मार्च से बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में भी संडे लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया गया है।

Highlightsजनजागरूकता के साथ -साथ, सख़्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाए।प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में संडे लॉकडाउन लागू है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल  (कैबिनेट ) की बैठक में यह फ़ैसला लिया गया।

भोपालः कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए आगामी रविवार 28 मार्च से राज्य के चार और शहरों बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में भी रविवार को लॉकडाउन का करने का फ़ैसला राज्य सरकार ने लिया है।

इसके पूर्व से ही प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में संडे लॉकडाउन लागू है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल  (कैबिनेट ) की बैठक में यह फ़ैसला लिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जनजागरूकता के साथ -साथ, सख़्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाए।

ग़ौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पिछले रविवार 21 मार्च से   भोपाल , इंदौर और जबलपुर में संडे  लॉक डाउन को लागू किया जा चुका है। इसके बाद अब  आगामी रविवार28  मार्च से बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में भी संडे लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया गया है।

इस तरह अब 28 मार्च, रविवार को राज्य के कुल 7 शहरों में लॉकडाउन रहेगा। यह लॉक डाउन शनिवार  रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा. बीस से ज़्यादा संक्रमित तो सिनेमा घर ,स्वीमिंग पूल और रेस्टोरेंट बंद: इसके साथ ही सरकार ने फैसला लिया है कि जिन जिलों में 20 से ज्यादा संक्रमित नागरिक  पाए जा रहे हैं वहां आगामी आदेश तक स्विमिंग पूल, पूल क्लब और सिनेमाघरों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाए। रेस्टोरेंट में ग्राहकों को बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी। पार्सल सुविधा जारी रहेगी। 

सरकार ने निर्धारित किया है कि विवाह समारोह में एवं इस तरह के व्यक्तिगत सामाजिक कार्यक्रमों में 50 से अधिक नागरिक शामिल नहीं हो सकते। शव यात्रा में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते। सभी प्रकार की पाबंदियां केवल उन्हीं जिलों में लगाई जाएंगी जहां 20 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं।

Web Title: madhya pradesh Corona case Sunday lockdown imposed in 7 cities including Bhopal, Indore and Jabalpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे