लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: कांग्रेस का पाॅलिटिकल डीएनए और एमपी में मंत्रिमंडल का विस्तार!

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: January 3, 2021 19:16 IST

ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए एक दर्जन से ज्यादा नेताओं को शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल में जगह दी गई थी, जिनमें से दो मंत्री- तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने बगैर चुनाव लड़े छह महीने का कार्यकाल पूरा होने के चलते उप-चुनाव से पहले इस्तीफा दे दिया था.

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश में उप-चुनाव के बाद शिवराज कैबिनेट का विस्तार हो गया हैराजभवन में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक दो खास नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ले ली हैराज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद की शपथ दिलाई है.

मध्य प्रदेश में उप-चुनाव के बाद शिवराज कैबिनेट का विस्तार हो गया है और जैसी की सियासी चर्चा थी, राजभवन में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक दो खास नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद की शपथ दिलाई है.

हालांकि, अभी भी तीन पद खाली हैं और कई मूल भाजपाई वरिष्ठ विधायकों को उम्मीद है कि आज नहीं तो कल, उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिल जाएगी. याद रहे, पिछले साल मार्च- 2020 में शिवराज सरकार के गठन के बाद सबसे पहले पांच मंत्रियों ने शपथ ली थी. फिर 2 जुलाई 2020 को 28 मंत्रियों ने शपथ ली, मतलब- कुल 33 मंत्री हो गए थे. एमपी कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों की संख्या अधिकतम 34 हो सकती है.

उल्लेखनीय है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए एक दर्जन से ज्यादा नेताओं को शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल में जगह दी गई थी, जिनमें से दो मंत्री- तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने बगैर चुनाव लड़े छह महीने का कार्यकाल पूरा होने के चलते उप-चुनाव से पहले इस्तीफा दे दिया था. इनके अलावा उप-चुनाव में तीन मंत्री भी हार गए थे, लिहाजा महिला एवं बाल विकास मंत्री रहीं इमरती देवी, कृषि राज्यमंत्री रहे गिर्राज डंडोतिया और एंदल सिंह कंसाना को इस्तीफा देना पड़ा था.

शिवराज मंत्रिमंडल में मंत्री पद के लिए कई पुराने भाजपाई और कांग्रेस से आए नए भाजपाई विधायक प्रतीक्षा में हैं, हालांकि, पद कम हैं और उम्मीदवार ज्यादा हैं. एमपी में मंत्री पद के लिए केदारनाथ शुक्ला, गौरीशंकर, राजेंद्र शुक्ल, गिरीश गौतम, बिसेन, संजय पाठक, अजय विश्नोई, जालम सिंह पटेल, सीतासरण शर्मा, रामपाल सिंह, मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, हरिशंकर खटीक आदि कई नेताओं के नाम सियासी चर्चाओं में हैं, इसलिए, आने वाले समय में मंत्रिमंडल का विस्तार तो संभव है, परन्तु कितनों के सत्ता के सपने साकार होंगे, इस पर सवालिया निशान लगा है. देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में सीएम शिवराज सिंह चौहान पुराने भाजपाइयों और कांग्रेस से आए नए भाजपाइयों में सियासी संतुलन कैसे कायम करते हैं?

 

टॅग्स :मध्य प्रदेशशिवराज सिंह चौहान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत