भोपाल, 3 सितंबर: मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को पार्टी सदस्यों के लिए नया फरमान जारी किया है। इसके मुताबिक पार्टी में टिकट पाने के लिए सोशल मीडिया फोल्लोवेर्स बढ़ाने को कहा है।
मध्य प्रदेशकांग्रेस ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी पार्टी ने अपना नेताओं और विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स का भी आंकलन किया जाएगा।
इसके अलावा पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पर फेसबुक पेज पर लाइक और ट्विटर पर फॉलोवर्स की लिमिट भी रखी है। और सभी कांग्रेस नेताओं को ट्वीटर पर पार्टी के हर ट्वीट को री-ट्वीट और लाइक करने के लिए कहा गया है।
पार्टी ने व्हाट्सएप पर सक्रिय होना अनिवार्य बताया है। इसके साथ ही पार्टी ने निर्देश दिया है कि कम से कम फेसबुक पेज पर 15000 लाइक्स, ट्विटर पर 5000 फॉलोवर्स और सभी के पास बूथ के लोगों का व्हाट्सएप ग्रुप होना चाहिए।
इसके लिए पार्टी ने नेताओं और पदाधिकारियोंको 15 सितंबर तक अपने अकाउंट की जानकारी दर्ज करानी होगी।
गौरतलब है कि इस साल के अंत में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी पार्टियां चुनाव को लेकर कम कस चुके हैं।