मध्यप्रदेश में खड़ा हुआ सियासी तूफान, कांग्रेस का आरोप- बीजेपी ने गुरुग्राम के होटल में हमारे विधायकों को बंधक बनाया, आधी रात को हाई वोल्टेज ड्रामा

By रामदीप मिश्रा | Published: March 4, 2020 09:21 AM2020-03-04T09:21:52+5:302020-03-04T09:22:33+5:30

मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं। इस समय कांग्रेस के पास 114 विधायकों की संख्या है और बीजेपी के पास 107 विधायकों की संख्या है। बीएसपी के दो और समाजवादी पार्टी के पास एक विधायक है। इसके अलावा चार निर्दलीय विधायक हैं।

Madhya pradesh: Congress MLAs In Gurgaon Hotel Push Kamal Nath Government Into Crisis | मध्यप्रदेश में खड़ा हुआ सियासी तूफान, कांग्रेस का आरोप- बीजेपी ने गुरुग्राम के होटल में हमारे विधायकों को बंधक बनाया, आधी रात को हाई वोल्टेज ड्रामा

कमलनाथ, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री (फाइल फोटो)

Highlightsदिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी के रामपाल सिंह, नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया, संजय पाठक विधायकों को पैसा देने जा रहे थे।दिग्विजय सिंह ने कहा जब हमें पता चला तो जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह वहां (गुरुग्राम) गए। जिन लोगों से बीजेपी ने संपर्क में थी वो दोबारा हमारे पास वापस आने के लिए तैयार हो गए।

मध्यप्रदेश में सियासी तूफान खड़ा हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर विधायकों की खरीद-फरोख्त  करने के आरोप लगाए हैं और बीती रात हाईवोल्टेड ड्रामा देखने को मिला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने गुरुग्राम के एक होटल में आठ विधायकों को बंधक बना लिया है। इसके बाद प्रदेश के मंत्री आधी रात को गुरुग्राम पहुंचे।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री व कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह गुरुग्राम के मानेसर पहुंचे और ITC रिज़ॉर्ट से सभी विधायकों निकालकर ले गए, जिसमें बसपा विधायक रमाबाई भी शामिल हैं। उन्हें निलंबित किया गया है। 

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी के रामपाल सिंह, नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया, संजय पाठक उन्हें पैसा देने जा रहे थे। अगर कोई छापा पड़ा होता, तो वे पकड़े गए होते। हमें ऐसा लगता है कि बीजेपी के साथ 10-11 विधायक थे, जिसमें से अब केवल 4 उनके साथ हैं। उन्हें उम्मीद है कि वे भी उनके पास आ जाएंगे।

दिग्विजय सिंह ने कहा जब हमें पता चला तो जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह वहां (गुरुग्राम) गए। जिन लोगों से बीजेपी ने संपर्क में थी वो दोबारा हमारे पास वापस आने के लिए तैयार हो गए। हम बिसाहूलाल सिंह और रमाबाई के संपर्क में थे। बीजेपी के रोकने की कोशिश के बावजूद भी रमाबाई वापस आ गई हैं।

Digvijaya Singh, Congress: When we got to know, Jitu Patwari & Jaivardhan Singh went there. People with whom our contact was established were ready to come back to us. We were able to get in touch with Bisahulal Singh & Ramabai. Ramabai came back, even when BJP tried to stop her. https://t.co/WWSXQbdXzBpic.twitter.com/MHL0Rl6mLm

— ANI (@ANI) March 3, 2020

इससे पहले दिग्विजय सिंह के बयान का कमलनाथ ने समर्थन किया है. मुख्यमंत्री ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि दिग्विजय सिंह ने जो आरोप लगाए हैं, मैं उससे सहमत हूं। बीजेपी कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। मैंने तो विधायकों से कहा है कि अगर फोकट का पैसा मिले तो वे लें।    

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोमवार को बीजेपी पर राज्य की कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था की बीजेपी, कांग्रेस विधायकों को 25 से 35 करोड़ का ऑफर दे रही है। शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा दोनों में ये तय हुआ है कि एक मुख्यमंत्री और दूसरा उप मुख्यमंत्री बनेगा। अभी लगभग 10 विधायकों के पास ये ऑफर आए हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने मुझे दी है।

मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं। इस समय कांग्रेस के पास 114 विधायकों की संख्या है और बीजेपी के पास 107 विधायकों की संख्या है। बीएसपी के दो और समाजवादी पार्टी के पास एक विधायक है। इसके अलावा चार निर्दलीय विधायक हैं। कांग्रेस का दावा है कि उसे 121 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

Web Title: Madhya pradesh: Congress MLAs In Gurgaon Hotel Push Kamal Nath Government Into Crisis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे