लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेशः विवादित बयान को लेकर घिरते जा रहे हैं कमलनाथ, राहुल गांधी के बाद कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने भी जताई नाराजगी

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: October 21, 2020 19:29 IST

राष्ट्रीय महिला आयोग ने कमलनाथ के स्पष्टीकरण को नकारते हुए नाराजगी जताई तो कांग्रेस में भी विरोध के स्वर मुखरित होते नजर आए. वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान के बाद भी कमलनाथ द्वारा माफी न मांगने पर  अफसोस जाहिर किया.

Open in App
ठळक मुद्देइमरती देवी को लेकर दिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विवादित बयान के बाद सियासत थम नहीं रही है.राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तुलना फिल्मी विलेन से की.पूरे देश ने देखा कि किस तरह से कमलनाथ मंच से इमरती देवी पर बयान देने के बाद हंस रहे थे.

भोपालः मध्य प्रदेश में राज्य की मंत्री और डबरा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को लेकर दिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विवादित बयान के बाद सियासत थम नहीं रही है.

 

राष्ट्रीय महिला आयोग ने कमलनाथ के स्पष्टीकरण को नकारते हुए नाराजगी जताई तो कांग्रेस में भी विरोध के स्वर मुखरित होते नजर आए. वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान के बाद भी कमलनाथ द्वारा माफी न मांगने पर  अफसोस जाहिर किया.

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दतिया जिले के डबरा से भाजपा प्रत्याशी और राज्य की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी को लेर दिए विवादित बयान पर सियासत थमने के बाद और तेज होती जा रही है. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपनी नाराजगी जताई है.

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तुलना फिल्मी विलेन से की और कहा कि पूरे देश ने देखा कि किस तरह से कमलनाथ मंच से इमरती देवी पर बयान देने के बाद हंस रहे थे.

उन्होंने कहा कि उनकी हंसी किसी फिल्मी विलेन की तरह थी. जिस तरह से फिल्मी विलेन महिलाओं को पीड़ित करने के बाद हंसते हैं, उसी तरह कमलनाथ और उनके साथ मंच पर मौजूद लोग ऐसे ही हंस रहे थे. रेखा शर्मा ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को भी पत्र लिखकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.

उन्होंने कहा है कि मैंने कमलनाथ का जवाब पढ़ा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं उनके विपक्ष में हूं, उनका नाम कैसा ले सकता हूं. उनके पास एक लिस्ट थी, जिसमें आइटम के अनुसार लिखा था, इसी तरह वे आइटम वन और आइटम टू पढ़ रहे थे, लेकिन सारी दुनिया ने देखा है कि वहां क्या हो रहा था, इससे साफ पता चलता है कि वे बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं.

रेखा शर्मा ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि एक महिला जो कमलनाथ के मुख्यमंत्री कार्यकाल में उनके साथ काम कर चुकी है, उसके बारे में एक भरी सभा में मंच से ऐसी भाषा के उपयोग से यह पता चलता है कि वो कैसी सोच रखते हैं.

कांग्रेस नेता अग्रवाल नाराज

राहुल गांधी द्वारा कमलनाथ के बयान को सही न बताने के बाद भी कमलनाथ द्वारा माफी न मानने की बात को लेकर कांग्रेस नेता खुलकर अपनी नाराजगी असंतोष एवं असहमति जताने लगे हंै. कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने कहा कमलनाथ, राहुल गांधी की कोई बात नहीं मानते.

उन्होंने विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस  के वचन पत्र  में राहुल गांधी द्वारा किए गए वादों का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि कमलनाथ उन वादों को पूरा कर देते तो कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में पूरे 5 साल चलती. उसके बाद इन उपचुनावों में भी कमलनाथ ने जिलों के लिए जो वचन पत्र तैयार कराए, उसमें राहुल गांधी का चित्र गायब होना इस बात को बताता है कि कमलनाथ राहुल गांधी को तबज्जो नहीं देते. अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने पुराने और निष्ठावान कांग्रेसियों की अनदेखी की जिसका खामियाजा प्रदेश में कांग्रेस को भुगतना पड़ा.

जनता उन्हें सबक सिखा देगी : डा. मिश्रा

गृह एवं जेल मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भले ही कमलनाथ इमरती देवी माफी न मांगे, मगर जनता उन्हें 3 तारीख को सबक सिखा देगी. उन्होंने कहा कि अब तो दिग्विजय सिंह भी इशारों ही इशारों में कमलनाथ को विदाई का संकेत देने लगे हैं, लेकिन अभी कमलनाथ समझ नहीं पा रहे हैं. आने वाले 3 नवंबर को वो भी समझ जाएंगे.

कांग्रेस में कमलनाथ  जिस तरह से लगातार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की उपेक्षा कर रहे हैं, इससे अब उनकी विदाई तय मानिए. जल्द ही प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व के लिए नई जंग छिड़ने वाली है. कांग्रेस का सूर्य अब अस्ताचल की ओर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दो तरह के बुजुर्ग है.

एक बुजुर्ग दूसरे प्रौढ़ लोग है, जिसमे राहुल गांधी कमलनाथ लंबे समय से अनदेखा कर रहे राहुल गांधी को शायद उम्र हावी हो रही हो गई इसलिए ये हो रहा. पहले कर्ज माफी का कहा लेकिन कर्ज माफी नही किया, लोकसभा में कमलनाथ सिर्फ नकुल को जीताने में लगे रहे, तीसरा की कमलनाथ ने राहुल की तस्वीर ही हटा दी ओर अब चैथी बार यह हुआ.

टॅग्स :कांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कमलनाथशिवराज सिंह चौहानराहुल गांधीसोनिया गाँधीभोपाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे