लाइव न्यूज़ :

Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का 50-50 का फॉर्मूला, 14-15 सीटों पर युवाओं को टिकट, बाकी सीटों पर दिग्गजों को लड़ाएगी चुनाव

By आकाश सेन | Updated: February 3, 2024 23:09 IST

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हो गई है। पार्टी ने संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा का दौर शुरू हो रहा है। उम्मीदवार कैसा हो, उसकी जमीनी पकड़ कितनी है और वह विरोधी दल के उम्मीदवार का किस तरह से मुकाबला कर सकता है, इस पर भी भोपाल के पीसीसी दफ्तर में हुई बैठक में मंथन हुआ। इसके लिए पार्टी ने 50-50 का फॉर्मूला तैयार किया है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल ने लोकसभा चुनाव की ली बैठक । लोकसभा के लिए कांग्रेस का ये 50- 50 फार्मूला तैयार।दिग्गजों ने चुनाव लड़वाने की तैयारी में कांग्रेस।कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर लोकसभा चुनाव लड़ने का दबाव।

भोपाल: मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने टिकट का 50-50 का फॉर्मूला तय कर लिया है। कांग्रेस 29 में से 14 से 15 सीटों पर युवाओं को टिकट देगी। बाकी सीटों पर सीनियर लीडर्स को चुनाव लड़वाएगी। भोपाल के कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के चुनाव लड़ने से इंकार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। पार्टी जिसे कहेगी उसे चुनाव लड़ना होगा। पार्टी का फैसला ही अंतिम होगा।

बैठक में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल और सदस्य परगट सिंह और कृष्णा अल्लावेरू मुख्य रूप से मौजूद हैं। इस दौरान प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए नियुक्त समन्वयकों से फीडबैक भी लिया गया । बताया जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल संभावित उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट बंद लिफाफे में ले जाकर पार्टी आलाकमान के सामने रखेंगी।

दरअसल, राज्य में लोकसभा की 29 सीटें है और उनमें से 28 पर बीजेपी का कब्जा है, सिर्फ एक सीट छिंदवाड़ा ही कांग्रेस के पास है, जहां से नुकलनाथ सांसद हैं।  पार्टी  दिग्गज नेताओं को भी मैदान में उतारना चाहती है। मगर ये नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और पिछले चुनाव में भोपाल से प्रत्याशी रहे दिग्विजय सिंह ने हाल ही में अपने गृह क्षेत्र राजगढ़ में कहा था कि अभी उनका राज्यसभा का दो वर्ष का कार्यकाल बचा है, इसलिए वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते। वही पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी चुनाव ना ल़ड़ने की बात कही है । हालाकी पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सभी ने दिग्गजों के इनकार पर कहा कि चुनाव लड़ना ना लड़ना पार्टी हाईकमान तय करेगी । वही कई सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नाम भी पैनल में आएं है । जिसमें जबलपुर से महापौर जगत बहादुर सिंह, रीवा से महापौर अजय मिश्रा और तराना से दो बार के विधायक महेश परमार का उज्जैन लोकसभा सीट के लिए अकेला नाम आया है। खजुराहो सीट के लिए 19 नाम आए हैं। 

टॅग्स :Madhya Pradeshलोकसभा चुनाव 2024Congress CommitteeBJPLok Sabha Election 2024Rajni PatilRahul Congress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला