मध्य प्रदेशः उपचुनाव नतीजों के बाद नगरीय चुनाव की प्रक्रिया होगी प्रारंभ, जानिए सबकुछ

By शिवअनुराग पटैरया | Published: November 7, 2020 04:16 PM2020-11-07T16:16:27+5:302020-11-07T16:17:31+5:30

निर्वाचन आयोग द्बारा नगरपालिका निगम, मुरैना और जिला देवास, भिंड, शिवपुरी, गुना, छतरपुर, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, धार एवं इंदौर के नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण-2020 की स्थगित प्रक्रिया पुन: प्रारंभ की जा रही है.

Madhya pradesh by election 2020 results process urban elections start bjp congress | मध्य प्रदेशः उपचुनाव नतीजों के बाद नगरीय चुनाव की प्रक्रिया होगी प्रारंभ, जानिए सबकुछ

मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 12 दिसंबर 2020 को किया जाएगा.

Highlightsआयोग द्बारा इन नगरीय निकायों के फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण-2020 के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इंदौर जिले के राऊ , हातोद, बेटमा, देपालपुर, गौतमपुरा, महूगांव, मानपुर और सांवरे की मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाएगा.कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

 भोपालः विधानसभा के उपचुनावों के बाद राज्य में नगरीय चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी. इसी को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्बारा नगरपालिका निगम, मुरैना और जिला देवास, भिंड, शिवपुरी, गुना, छतरपुर, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, धार एवं इंदौर के नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण-2020 की स्थगित प्रक्रिया पुन: प्रारंभ की जा रही है.

आयोग द्बारा इन नगरीय निकायों के फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण-2020 के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 दिसंबर 2020 को होगा. सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग दुर्ग विजय सिंह ने जानकारी दी है कि नगरपालिका निगम, मुरैना की मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिए दावा आपत्ति केंद्र पर दावे-आपत्ति 21 के 28 नवंबर तक लिए जाएंगे.

दावे आपत्तियों का निराकरण 5 दिसंबर तक किया जाएगा. फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 12 दिसंबर 2020 को होगा. सिंह ने बताया है कि नगरीय निकाय देवास, भिंड, शिवपुरी, गुना, छतरपुर, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, धार एवं इंदौर के नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण 2020 के लिए फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 21 नवंबर 2020 को किया जाएगा.

दावे आपत्ति केंद्रों पर दावे आपत्ति 21 से 28 नवंबर तक लिए जाएंगे. दावे आपत्तियों का निराकरण 5 दिसंबर तक किया जाएगा. फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 12 दिसंबर 2020 को किया जाएगा. भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्बारा कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

आपने बताया कि देवास जिले के नगरीय निकाय पीपलरांवा, टोंकखुर्द, बागली, सोनकच्छ, भौंरासा, हाटापिपल्या, करनावद, भिंड जिले के मिहोना, लाहार, दबोह, आलमपुर, शिवपुरी जिले की पिछोर, गुना जिले के गुना, आरोन, छतरपुर जिले की छतरपुर, महाराजपुर, राजगढ़ जिले के ब्यावरा, सुठालिया, आगर-मालवा जिले के आगर-मालवा, बडोद, कानड़, सुसनेर, सोयतकलां, बड़ागांव, उज्जैन जिले के नागदा, धार जिले के बदनावर और इंदौर जिले के राऊ , हातोद, बेटमा, देपालपुर, गौतमपुरा, महूगांव, मानपुर और सांवरे की मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाएगा.

Web Title: Madhya pradesh by election 2020 results process urban elections start bjp congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे