गुलाम नबी आजाद के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- जो पैसे देकर पत्थर फिकवाते थे, उन्हें ऐसा ही लगेगा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 8, 2019 07:18 PM2019-08-08T19:18:56+5:302019-08-08T19:18:56+5:30

गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपनी कश्मीर यात्रा के दौरान पैसे देकर कश्मीरी लोगों से मिल रहे थे.

madhya pradesh bjp president attack on ghulam nabi over his comments | गुलाम नबी आजाद के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- जो पैसे देकर पत्थर फिकवाते थे, उन्हें ऐसा ही लगेगा

File Photo

मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि जो पैसे देकर पत्थर फिकवाते थे, वो अब पैसे लेकर विजुअल बनवाने की बात कर रहे हैं. उन्हें अच्छे काम भी बुरे लगेंगे. सिंह ने यह बात गुरुवार (08 अगस्त) प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही.

उन्होंने गुलाम नबी आजाद के पैसे देकर वीडियो बनाने वाले बयान पर कहा कि गुलाम नबी आजाद को सोचना चाहिए कि जो पैसे देकर पत्थर फिकवाते थे, वो अब पैसे लेकर विजुअल बनवाने की बात कह रहे हैं. उन्हें अच्छे काम में भी यही लगेगा. सिंह ने कहा कि कश्मीर को असली आजादी अब मिली है. ये नेता अब 370 की आड़ में राजनीतिक रोटियां नहीं सेक पाएंगे. आजाद का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.

यहां उल्लेखनीय है कि गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपनी कश्मीर यात्रा के दौरान पैसे देकर कश्मीरी लोगों से मिल रहे थे.

जानबूझकर परेशान कर रहे नरोत्तम को

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर ईओ डब्ल्यू के कसते शिकंजे को लेकर सिंह ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस की सरकार कैसी भी जांच करे हमें कोई परेशानी नहीं है. हमने पहले ही कहा है जांच से भाजपा को कोई डर नहीं है. उन्होंने कहा कि नरोत्तम मिश्रा को जान बूझकर परेशान किया जा रहा है. भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. नरोत्तम मिश्रा मजबूती से अपने काम में लगे रहेंगे.

Web Title: madhya pradesh bjp president attack on ghulam nabi over his comments

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे