मध्य प्रदेश में क्लर्क के घर से मिले 85 लाख रुपये, तलाशी के दौरान शख्स ने पी लिया 'जहर', अस्पताल में कराया गया भर्ती

By भाषा | Published: August 4, 2022 08:56 AM2022-08-04T08:56:03+5:302022-08-04T09:00:26+5:30

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ लिपिक के घर पर छापेमारी से आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है। अधिकारियों ने चार करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का अनुमान लगाया है।

Madhya Pradesh Bhopal Rs 85 Lakh found at clerks residence during search, he drinks poisonous liquid | मध्य प्रदेश में क्लर्क के घर से मिले 85 लाख रुपये, तलाशी के दौरान शख्स ने पी लिया 'जहर', अस्पताल में कराया गया भर्ती

मध्य प्रदेश में क्लर्क के घर से मिले 85 लाख रुपये

Highlightsबैरागढ़ में चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ लिपिक के निवास पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापा।छापेमारी में 85 लाख रुपये से अधिक नकद बरामद करने का अधिकारियों ने किया दावा।छापेमारी के दौरान क्लर्क हीरो केसवानी ने घर में रखा फिनाइल पी लिया जिसके बाद हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भोपाल: मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बुधवार सुबह उपनगर बैरागढ़ में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ लिपिक के निवास पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा और 85 लाख रुपये से अधिक नकद बरामद करने का दावा किया।

हालांकि छापे की कार्रवाई से बचने के लिए लिपिक हीरो केसवानी ने घर में रखा फिनाइल पी लिया जिसके बाद उसे तुरंत हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। 

भोपाल ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया, ‘‘आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर वरिष्ठ लिपिक हीरो केसवानी के आवास पर छापा मारा गया है। छापे में 85 लाख रुपये से अधिक नकद तथा चल व अचल संपत्ति और उनके दस्तावेज बरामद किए गए हैं।’’ 

चार करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का अनुमान

अधिकारी ने कहा कि शुरुआती तौर जांच में लिपिक के घर से कुल चार करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि छापे की कार्रवाई फिलहाल जारी है, इसलिए कुल कितनी संपत्ति का खुलासा हुआ है इसका मूल्यांकन कार्रवाई समाप्त होने के बाद किया जा सकेगा। 

उन्होंने बताया कि सुबह केसवानी ने छापे के कार्रवाई का विरोध करते हुए दल के सदस्यों के साथ कथित रूप से हाथापाई की और बाद में घर में रखा फिनाइल जैसा द्रव पी लिया, जिसके बाद उल्टी होने पर उसे शासकीय हमीदिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। 

ईओडब्ल्यू अधिकारी ने कहा कि केसवानी का एक पेंटहाउस वाला आवासीय घर, जहां महंगे सजावटी सामान पाए गए। इस मकान की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है। अधिकारी ने कहा कि लाखों की राशि केसवानी के परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में जमा पाई गई और अधिकांश संपत्ति उसने अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी, जो एक गृहिणी है और उसके पास आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है।

Web Title: Madhya Pradesh Bhopal Rs 85 Lakh found at clerks residence during search, he drinks poisonous liquid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे