लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: भोपाल के अस्पताल में आग लगने से चार नवजात बच्चों की मौत, 36 बच्चों को बचाया गया

By विशाल कुमार | Updated: November 9, 2021 07:28 IST

अधिकारियों ने कहा कि आग एक सामान्य वार्ड और एक एनआईसीयू वार्ड में लगी. उन्होंने कहा कि वार्ड में 40 में से 36 शिशुओं को बचा लिया गया, जबकि चार की पहले से ही गंभीर हालत में आग लगने से मौत हो गई.

Open in App
ठळक मुद्देआग एक सामान्य वार्ड और एक एनआईसीयू वार्ड में लगी.वार्ड में 40 में से 36 शिशुओं को बचा लिया गया.चार की पहले से ही गंभीर हालत में आग लगने से मौत हो गई.

भोपाल: भोपाल के सरकारी कमला नेहरु बाल चिकित्सालय (हमीदिया अस्पताल परिसर) में सोमवार रात को अस्पताल की तीसरी मंजिल के वार्ड में आग लगने से वहां भर्ती कम से कम चार नवजात बच्चों की मौत हो गई.

अधिकारियों ने कहा कि आग एक सामान्य वार्ड और एक एनआईसीयू वार्ड में लगी. उन्होंने कहा कि वार्ड में 40 में से 36 शिशुओं को बचा लिया गया, जबकि चार की पहले से ही गंभीर हालत में आग लगने से मौत हो गई.

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. इसके साथ ही जब वह मौके पर पहुंचे तो बिजली जा चुकी थी और पूरा वार्ड धुएं से भरा था जिससे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था.

उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता शिशुओं को बचाना था और हमने उन्हें अपने हाथों से बगल के वार्ड में पहुंचाया. वे कम वजन के बच्चे थे जिन्हें गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था.

मौके पर मौजूद भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि एक ही इमारत में यह दूसरी घटना है. जांच के आदेश दे दिए गए हैं लेकिन इन घटनाओं के कारणों की पूरी जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए.

इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट किया था कि अस्पताल के बाल वार्ड में आग की घटना बेहद दुखद है. बचाव कार्य तेजी से हुआ, आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश पहले से गंभीर रुप से बीमार होने पर भर्ती तीन बच्चों को नहीं बचाया जा सका.

उन्होंने कहा कि भोपाल के कमला नेहरु अस्पताल के बाल वार्ड में आग की घटना दुखद है. घटना की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान द्वारा की जाएगी.

परिवार के लोग अपने बच्चों की तलाश में अस्पताल के बाहर नजर आए. फतेहगढ़ दमकल केंद्र के प्रभारी जुबेर खान ने बताया कि सोमवार रात करीब नौ बजे अस्पताल की इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लग गई. मौके पर दमकल की करीब 8-10 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

टॅग्स :Madhya Pradeshअग्निकांडशिवराज सिंह चौहानShivraj Singh Chouhan
Open in App

संबंधित खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित