लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने चर्चा को किया अस्वीकार, बीजेपी विधायक हुए नाराज

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 18, 2019 20:45 IST

राज्य विधानसभा में शून्यकाल में आज नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा ने बिजली पर चर्चा को लेकर दिए ध्यानाकर्षण और स्थगन का उल्लेख किया और विधानसभा अध्यक्ष से इस पर नियम 139 के तहत चर्चा कराने की मांग की.

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश विधानसभा में आज भाजपा विधायकों ने बिजली को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की और जमकर हंगामा किया.विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति द्वारा जब सदस्यों की मांग को अस्वीकार कर दिया तो भाजपा विधायकों ने हंगामा करते हुए सदन से बहिर्गमन कर दिया.

मध्य प्रदेश विधानसभा में आज भाजपा विधायकों ने बिजली को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की और जमकर हंगामा किया. विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति द्वारा जब सदस्यों की मांग को अस्वीकार कर दिया तो भाजपा विधायकों ने हंगामा करते हुए सदन से बहिर्गमन कर दिया.

राज्य विधानसभा में शून्यकाल में आज नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा ने बिजली पर चर्चा को लेकर दिए ध्यानाकर्षण और स्थगन का उल्लेख किया और विधानसभा अध्यक्ष से इस पर नियम 139 के तहत चर्चा कराने की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने इस मांग को अमान्य कर दिया. इस पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश में बिजली के बिल बहुत आ रहे हैं. 

कांग्रेस ने बिजली बिल हाफ करने की बात कही थी. उन्होंने इस पर सदन में चर्चा कराने की फिर मांग की. विपक्षी सदस्यों की इस मांग को विधानसभा अध्यक्ष ने अमान्य करते हुए सदन में इस मुद्दे पर हुई बातचीत को अध्यक्ष ने कार्रवाई से विलोपित करा दिया. 

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विपक्ष की इस मांग को अमान्य किए जाने के विरोध में नेता प्रतिपक्ष भार्गव, पूर्व विस अध्यक्ष सीतासरन शर्मा, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, रामपाल सिंह, विश्वास सारंग समेत अन्य विधायकों ने कहा कि अध्यक्ष से प्रिविलेज व्यवस्था की मांग की जा रही है जिसे नहीं सुना भी नहीं जा रहा है. विपक्षी सदस्यों ने जब अपनी मांग को अध्यक्ष द्वारा नहीं सुना गया तो सदन से बर्हिगमन कर दिया.

विपक्ष नहीं चाहता चर्चा करना

ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने विधानसभा परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार बिजली से जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा कराने को तैयार है, लेकिन विपक्ष सिर्फ हंगामे पर आमादा है, वह गंभीरता से इस मुद्दे पर चर्चा करना ही नहीं चाहता. भाजपा ने ऊर्जा के जिस मुद्दे को लेकर बहिर्गमन किया, उससे जुड़ा एक सवाल प्रश्नकाल में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लगाया था.मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि इसके अलावा 4 और भी बिजली से जुड़े सवाल प्रश्नकाल में आने थे, लेकिन भाजपा नहीं चाहती थी कि इन सवालों के जवाब में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की गड़बड़ियां उजागर हों, इसलिए भाजपा ने प्रश्नकाल को टालने के लिए हंगामा किया. ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि सरकार के पास तथ्य मौजूद हैं कि किस तरह से भाजपा सरकार ने अपात्र लोगों को गरीबों के लिए लाई गई बिजली योजना का लाभ पहुंचाया.

मांग करने पर उपलब्ध कराई जाएगी राशि

विधायक निलय डागा के प्रश्न के लिखित जवाब में जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने बताया कि घोघरी मध्यम सिंचाई परियोजना की लागत 318.86 करोड़ रुपए है. इस सिंचाई परियोजना की क्षमता 9990 हैक्टेयर है. परियोजना में कोई ग्राम विस्थापित नहीं किया जाना प्रस्तावित किया गया है. कृषकों को भू-अर्जन, पुनर्वास प्रावधान के अनुसार किया गया है. उन्होंने बताया कि मुआवजा प्रचलित गाइड लाइन के अनुसार दिया गया है. कलेक्टर द्वारा राशि की मांग किए जाने पर शासन राशि उपलब्ध कराएगा.

बढ़ रहा है प्रदेश का औसत तापमान

पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने विधायक देवेन्द्र वर्मा के प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि प्रदेश में इस वर्ष भीषण गर्मी का प्रकोप रहा, जिसके कारण कई जिलों का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में ये ग्लोबल वॉर्मिंग नहीं, बल्कि क्लाईमेट वेरिएविलिटी के लक्षण है. इस संबंध में वैज्ञानिक अध्ययन यह बताते है कि वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैसों की सांद्रता बढ़ने से प्रदेश में औसत तापमान बढ़ रहा है. वर्मा ने पर्यावरण संतुलन के लिए विभाग द्वारा जलवायु परिवर्तन विषय पर प्रशिक्षण, क्षमता विकास की गतिविधियां क्रियांवित की जा रही है. इसके अतिरिक्त केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा स्वीकृत विभिन्न परियोजनाएं क्रियांवित की जा रही हैं, जिनमें कृषि वानिकी, ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने तथा फसल अवशेष को जलाने से रोकने की गतिविधियां हैं.

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)मध्य प्रदेशकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत