मध्यप्रदेश चुनाव परिणाम का Live Streaming, 230 सीटों पर मतगणना की पल-पल की अपडेट

By जनार्दन पाण्डेय | Published: December 11, 2018 07:07 AM2018-12-11T07:07:49+5:302018-12-11T07:48:01+5:30

Madhya Pradesh assembly elections live streaming: मध्य प्रदेश चुनाव नतीजे Live Streaming: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम मंगलवार (11 दिसंबर) को आ रहे हैं। मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटों के लिए मतगणना की जा रही है। बीते 28 नवंबर को प्रदेश में मतदान में कुल 75 फीसदी मतदान हुए थे। आज 2932 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला होगा।

Madhya Pradesh assembly elections updates, MP Vidhan Sabha Chunav results 2018 live streaming, seat tally updates | मध्यप्रदेश चुनाव परिणाम का Live Streaming, 230 सीटों पर मतगणना की पल-पल की अपडेट

मध्यप्रदेश चुनाव परिणाम का Live Streaming, 230 सीटों पर मतगणना की पल-पल की अपडेट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम मंगलवार (11 दिसंबर) को आ रहे हैं। मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटों के लिए मतगणना की जा रही है। बीते 28 नवंबर को प्रदेश में मतदान में कुल 75 फीसदी मतदान हुए थे। आज 2932 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला होगा।

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सीधी टक्कर कांग्रेस से है। इस प्रदेश में दोनों राष्ट्रीय पार्टियां ही प्रमुख रूप से एक-दूसरे को चुनौती देंगी। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, सपाक्स पार्टी ने उम्मीदवार उतारे हैं।

प्रदेश में निवर्तमान मुख्यमंत्री श‌िवराज सिंह चौहान हैं। वह बीजेपी नेता लगातार तीन विधानसभाओं से प्रदेश के मुखिया हैं। वे प्रदेश ‌में करीब 13 सालों से नेतृत्व कर रहे हैं। बीते चुनावों में भी एमपी में 150 से ज्यादा सीटें जीतकर एमपी में कीर्तिमान बनाया था।

लेकिन अबकी चुनाव में कांग्रेस ने शिवराज स‌िंह चौहान सरकार को कई मोर्चों पर चुनौती दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश में जबर्दस्त चुनाव प्रचार किया है। इसका असर एग्जिट पोल में देखने को ‌मिला था।

यहां देखें मध्य प्रदेश चुनाव परिणाम 2018 की मतगणना

ये रहे एमपी एग्जिट पोल 2018

चैनलबीजेपीकांग्रेसअन्य
इंडिया टुडे+एक्सिस माई इंडिया102-120104-1224-11
लोकनीति-सीएसडीएस9412610
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स1268915
इंडिया न्यूज- एमपी नेता10611212
रिपब्लिक टीवी+जन की बात108-12895-1157
न्यूज 2410311512

English summary :
Madhya Pradesh assembly election results 2018 will be declared on Tuesday 11th December. Counting is being done for the total 230 seats in Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2018. Get the live stream of Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav Results 2018 and seat tally and trends.


Web Title: Madhya Pradesh assembly elections updates, MP Vidhan Sabha Chunav results 2018 live streaming, seat tally updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे