Madhya Pradesh Assembly Election Result 2023: MP की 230 सीटों का रिजल्ट: शुरुआती रुझान में BJP को बहुमत; गृहमंत्री नरोत्तम पीछे, शिवराज बोले- फिर भाजपा सरकार, कमलनाथ बोले परिणामों का इंतजार

By आकाश सेन | Published: December 3, 2023 10:53 AM2023-12-03T10:53:30+5:302023-12-03T11:44:00+5:30

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए हुए चुनाव के 16 दिन बाद रविवार सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझान में BJP बहुमत की ओर है। BJP 160 और कांग्रेस 67 सीटों पर आगे चल रही है। 3 सीटों पर अन्य आगे हैं। जिन सीटों के रुझान आए हैं, उनमें से 41 सीटों पर बढ़त का अंतर 1 हजार से भी कम है।

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: Result of 230 MP seats: Initial trend shows majority for BJP; Emperor Narottam is behind, Shivraj said - again BJP government, Dinosaur said waiting for the results | Madhya Pradesh Assembly Election Result 2023: MP की 230 सीटों का रिजल्ट: शुरुआती रुझान में BJP को बहुमत; गृहमंत्री नरोत्तम पीछे, शिवराज बोले- फिर भाजपा सरकार, कमलनाथ बोले परिणामों का इंतजार

Madhya Pradesh Assembly Election Result 2023: MP की 230 सीटों का रिजल्ट: शुरुआती रुझान में BJP को बहुमत; गृहमंत्री नरोत्तम पीछे, शिवराज बोले- फिर भाजपा सरकार, कमलनाथ बोले परिणामों का इंतजार

HighlightsMP की 230 सीटों का रिजल्ट।शुरुआती रुझान में BJP को बहुमत।BJP में जश्न की शुरुआत ।कमलनाथ बोले जनता पर भरोसा परिणाम का हैं इंतजार ।

शुरुआती रुझान में भाजपा को बढ़त के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा, 'भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है।' पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'मुझे मध्यप्रदेश की जनता पर पूरा विश्वास है कि लोग अपना भविष्य सुरक्षित रखेंगे।'

इलेक्शन अपडेट्स... जानिए, बड़ी सीटों पर भाजपा,कांग्रेस से कौन आगे - कौन पीछे

BJP
• बुधनी (सीहोर) से CM शिवराज सिंह चौहान, दिमनी (मुरैना) से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय आगे।

• दतिया से गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा, उज्जैन दक्षिण से मंत्री मोहन यादव, निवास (मंडला) से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पीछे।

• बड़वानी से मंत्री प्रेम सिंह पटेल, देवतालाब (रीवा) से स्पीकर गिरीश गौतम, बमोरी (गुना) से महेंद्र सिंह सिसोदिया पीछे।

सुवासरा (मंदसौर) से मंत्री हरदीप सिंह डंग, नरेला (भोपाल) से मंत्री विश्वास सारंग, बुरहानपुर से पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस आगे।

• गाडरवारा (नरसिंहपुर) से सांसद उदय प्रताप सिंह, मल्हारगढ़ (मंदसौर) से मंत्री जगदीश देवड़ा, नरसिंहपुर से प्रहलाद पटेल आगे।

• मुंगावली (अशोकनगर) से मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव, दमोह से जयंत मलैया, सांची से मंत्री प्रभुराम चौधरी आगे।

कांग्रेस

• छिंदवाड़ा से कमलनाथ आगे। लहार (भिंड) से नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह आगे।

• पिछला चुनाव हारे कांग्रेस के अजय सिंह 'राहुल भैया' को चुरहट (सीधी) में बढ़त ।

• राऊ (इंदौर) से जीतू पटवारी, गोटेगांव (नरसिंहपुर) से पूर्व स्पीकर एनपी प्रजापति पीछे।


 • पिछला चुनाव हारे कांग्रेस के अजय सिंह 'राहुल भैया' को चुरहट (सीधी) में बढ़त ।


• राऊ (इंदौर) से जीतू पटवारी, गोटेगांव (नरसिंहपुर) से पूर्व स्पीकर एनपी प्रजापति पीछे।


• राजपुर (बड़वानी) से पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन पीछे।


• खातेगांव (देवास) से दीपक जोशी, कसरावद (खरगोन) से सचिन यादव, गंधवानी (धार) से उमंग सिंगार, चांचौड़ा (गुना) से लक्ष्मण सिंह पीछे।

(नोट: इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक BJP 148, कांग्रेस 60 सीट पर आगे चल रही है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को 3 सीटों पर बढ़त मिली है।)


एग्जिट पोल में MP में भाजपा को बहुमत मिला था


गौरतलब है कि आठ एग्जिट पोल में से चार में भाजपा की सत्ता में वापसी हो रही थी हैं, जबकि तीन पोल कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जता रहे हैं, जबकि एक सत्ता के करीब बता रहे हैं। सभी पोल के नतीजों को मिलाकर पोल ऑफ पोल्स में भाजपा को 125, कांग्रेस को 100 और अन्य को पांच सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

 

Web Title: Madhya Pradesh Assembly Election 2023: Result of 230 MP seats: Initial trend shows majority for BJP; Emperor Narottam is behind, Shivraj said - again BJP government, Dinosaur said waiting for the results

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे