Madhya Pradesh Assembly Election Result 2023: भोपाल में 4 पर भाजपा 3 में कांग्रेस ने बढ़ाई बढ़त: दूसरे राउंड के बाद मंत्री विश्वास सारंग 1644 मतों से पीछे, कृष्णा गौर 14278 वोट से आगे

By आकाश सेन | Published: December 3, 2023 11:33 AM2023-12-03T11:33:29+5:302023-12-03T11:43:03+5:30

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से ही मतगणना जारी है। भोपाल जिसे की भी कुल 7 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है।

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : In Bhopal, BJP increased to 4, Congress increased to 3: After the second round, Minister Vishwas Sarang trailed by 1644 votes, Krishna Gaur ahead by 14278 votes. | Madhya Pradesh Assembly Election Result 2023: भोपाल में 4 पर भाजपा 3 में कांग्रेस ने बढ़ाई बढ़त: दूसरे राउंड के बाद मंत्री विश्वास सारंग 1644 मतों से पीछे, कृष्णा गौर 14278 वोट से आगे

Madhya Pradesh Assembly Election Result 2023: भोपाल में 4 पर भाजपा 3 में कांग्रेस ने बढ़ाई बढ़त: दूसरे राउंड के बाद मंत्री विश्वास सारंग 1644 मतों से पीछे, कृष्णा गौर 14278 वोट से आगे

Highlightsभोपाल की 7 विधानसभा सीटों के रुझान। 4 सीटों पर भाजपा 3 सीटों में कांग्रेस को मिली बढ़त।2 दूसरे राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी विश्वास सारंग 1644 मतों से पीछे।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से ही मतगणना जारी है। भोपाल जिसे की भी कुल 7 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। दूसरे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद नरेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विश्वास सारंग 1644 मत से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला से पीछे चल रहे हैं। गोविंदपुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर, हुजूर से रामेश्वर शर्मा, दक्षिण पश्चिम से भगवान दास सबनानी और बैरसिया से विष्णु खत्री आगे चल रहे हैं। भोपाल उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ अकील, भोपाल मध्य से आरिफ मसूद आगे चल रहे हैं। भोपाल की सात विधानसभा सीटों में से 4 सीटों भाजपा प्रत्याशी  और 3 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

मतगणना के लिए 121 टेबलें लगाई गई हैं

दक्षिण-पश्चिम और भोपाल मध्य सीटों पर फैसला सबसे पहले आएगा, क्योंकि यहां पर सबसे कम वोटों की गिनती होनी है। वहीं, गोविंदपुरा और नरेला सीटों पर फैसला सबसे देरी से होगा। यहां वोट और कैंडिडेट्स दोनों ही ज्यादा है। सभी विधानसभाओं के लिए कुल 121 टेबलें लगाई गई हैं। सबसे ज्यादा टेबल नरेला में 21, गोविंदपुरा-हुजूर में 20-20 है, जबकि भोपाल-दक्षिण-पश्चिम में 14-14 और बैरसिया-भोपाल उत्तर में 16-16 टेबलें लगाई गई हैं। यहां पर कुल 121 राउंड की गिनती होगी। सबसे ज्यादा राउंड गोविंदपुरा विधानसभा में 19 है। इसलिए इस सीट का नतीजे सबसे देरी से आएंगे।

भोपाल की 7 विधानसभा सीटों पर यह रहा था पिछला परिणाम

पिछले विधानसभा चुनाव में भोपाल की 7 में से 4 सीटों पर बीजेपी और 3 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। बीजेपी ने नरेला, हुजूर, बैरसिया और गोविंदपुरा सीटें जीती थीं, जबकि भोपाल उत्तर, भोपाल मध्य और दक्षिण-पश्चिम सीटों पर कांग्रेस ने विजय पताका लहराई थी । पिछले चुनाव में एक मात्र महिला प्रत्याशी कृष्णा गौर गोविंदपुरा से विधायक चुनी गई थीं।

अब जानिए, कहां कितने राउंड में पूरी होगी मतगणना की प्रक्रिया । 
• गोविंदपुरा में कुल 2 लाख 47 हजार 854 वोटों की गिनती होगी। यहां कुल 17 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसलिए 19 राउंड में गिनती होगी। कुल 20 टेबलें लगाई गई हैं।

• हुजूर विधानसभा सीट के लिए 20 टेबलों पर 2 लाख 47 हजार 854 मतों की गिनती के लिए 18 राउंड तक गिनती चलेगी। यहां पर सिर्फ 6 प्रत्याशी हैं। ऐसे में राउंड ज्यादा होने के बाद भी समय कम लगेगा।

• नरेला विधानसभा सीट पर सबसे कम सिर्फ 16 राउंड की गिनती है, लेकिन यहां पर कुल 2 लाख 28 हजार 622 मतों की गिनती होगी। सबसे ज्यादा 23 उम्मीद्वार होने के कारण एक काउंटिंग मशीन की गिनती करने में सबसे ज्यादा करीब 7 से 8 मिनट लगेंगे। इस कारण यहां पर सबसे देर तक गिनती होगी।

• बैरसिया विधानसभा में सिर्फ 9 प्रत्याशी ही हैं। यहां पर हुजूर से एक कम कुल 17 राउंड तक ही काउंटिंग होगी।
 • भोपाल उत्तर में कुल 1 लाख 69 हजार 557 वोटों की गिनती होगी। जिनकी 17 राउंड तक गिनती चलेगी। 16 टेबलें लगाई गई हैं।

• दक्षिण-पश्चिम सीट पर कुल 17 राउंड होंगे। इसके लिए 14 टेबलें लगाई गई हैं। यहां सबसे कम 1 लाख 37 हजार 698 वोटों की गिनती होगी।

Web Title: Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : In Bhopal, BJP increased to 4, Congress increased to 3: After the second round, Minister Vishwas Sarang trailed by 1644 votes, Krishna Gaur ahead by 14278 votes.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे