मध्य प्रदेश के भोपाल की बड़ी झील एक नाव हादसा हो गया। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों समेत कुछ लोगों से भरी एक नाव झील में पलट गई। दरअसल, भोपाल में वॉटर स्पोर्ट्स बैठक के दौरान आईपीएस अधिकारियों की नाव हादसे का शिकार हो गई। फौरन बचाव कार्य शुरू किया गया। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए आईपीएस अधिकारियों समेत आठ लोगों को बचा लिया गया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मची रही।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर में आईपीएस अधिकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी सांस्कृतिक समारोह का हिस्सा बनने के लिए भी आमंत्रित किया गया था।
टीओआई की खबर के मुताबिक, बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बुधवार को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और गतिविधियों का लुत्फ लेते हुए देखे गए। सूफी, कव्वाली, नाटक, नृत्य और अन्य विशेष प्रदर्शनों के साथ यह कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा।
बता दें कि पिछले वर्ष गणेश चतुर्थी के दिन गणपति की प्रतिमा विसर्जन के लिए जाने के दौरान एक बड़ा नाव हादसा हो गया था। नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। उस दौरान हादसे में से आठ लोग बचकर निकल पाए थे। वे या तो खुद तैर कर निकले थे या उन्हें मौके पर मौजूद नाविकों ने बचाया था।