मध्य प्रदेश: कटनी-चोपन पैसेंजर ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, 12 घायल

By स्वाति सिंह | Published: April 15, 2018 12:48 AM2018-04-15T00:48:33+5:302018-04-15T09:10:26+5:30

सल्हना और पिपरियाकला स्टेशन के बीच ट्रेन के 5 डिब्बे से पटरी से उतर गई। हादसे में 12 लोगों के घायल होने की खबर है।

Madhya Pradesh: 5 coaches of Katni-Chopan passenger train derailed between Salhna-Pipariyakala in Katni district | मध्य प्रदेश: कटनी-चोपन पैसेंजर ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, 12 घायल

Pic:ANI

भोपाल, 15 अप्रैल: मध्यप्रदेश के कटनी जिले में शनिवार को कटनी-चोपन पैसेंजर ट्रेन हादसे की शिकार हो गई है। समाचार एएनआई के मुताबिक सल्हना और पिपरियाकला स्टेशन के बीच ट्रेन के 5 डिब्बे से पटरी से उतर गई। हादसे में 12 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक रेल सुरक्षा बल निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बताया 'यह हादसा आज रात करीब 10 बजे कटनी रेलवे स्टेशन से लगभग 30 किलोमीटर दूर हुआ।' पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गुंजन गुप्ता ने हादसे की पुष्टि की और कहा कि विवरण की प्रतीक्षा है।

हालांकि अभी ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह का पता नहीं चल पाया है। अंधेरा होने की वजह से घटनास्थल पर राहत और बचाव करते कर्मचारियों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि 2017 में लगातार हुए रेल हादसों ने सरकार पर कई सवाल खड़े किए थे। जिसके बाद ही पूर्व कैबिनेट रेल मंत्री ने सुरेश प्रभु ने इस्तीफा दिया था। 

English summary :
Madhya Pradesh: 12 people injured after 5 coaches of Katni-Chopan passenger train derailed between Salhna-Pipariyakala in Katni district. Rescue operation underway.


Web Title: Madhya Pradesh: 5 coaches of Katni-Chopan passenger train derailed between Salhna-Pipariyakala in Katni district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे