MP Election Polling: चुनाव ड्यूटी पर तैनात तीन अधिकारियों की हार्ट अटैक से मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 28, 2018 11:02 AM2018-11-28T11:02:04+5:302018-11-28T11:02:04+5:30

Madhya Pradesh Election Polling Updates officers Died due to Cardiac Arrest: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि गुना में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

Madhya Pradesh: 3 Election Commision officials passed away due to cardiac arrest | MP Election Polling: चुनाव ड्यूटी पर तैनात तीन अधिकारियों की हार्ट अटैक से मौत

MP Election Polling: चुनाव ड्यूटी पर तैनात तीन अधिकारियों की हार्ट अटैक से मौत

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि गुना में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके अलावा इंदौर में भी दो अधिकारी की मौत की सूचना मिल रही है। इन अधिकारियों को अचानक दिल का दौरा पड़ा। अस्पताल पहुंचने पर इनकी डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। मध्य प्रदेश के 227 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक और तीन विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी और परसवाड़ा जो नक्सल प्रभावित है, वहां मतदान सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक होगा। वोटिंग से ुजड़ी सभी बड़ी अपडेट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- LIVE: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, पढ़ें पल-पल की अपडेट्स


यहां 5 करोड़ से अधिक मतदाता 2,899 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मध्यप्रदेश में चुनावी मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मध्यप्रदेश में पिछले तीन बार से शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्ववाली बीजेपी सरकार सत्ता में है। बीजेपी को कांग्रेस और अजित जोगी, मायावती इत्यादि नेताओं के गठबंधन से चुनौती मिल रही है।

राहुल ने की नफरत नकारने की अपील

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बीच बुधवार को राज्य के लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि लोग नफरत को नकारें और सच को स्वीकार करें। गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'मध्यप्रदेश के मतदाताओं से विनम्र आग्रह। वोट प्रजातंत्र की सबसे बड़ी ताक़त है। आज अपना वोट ज़रूर डालें क्योंकि वक़्त बदलाव का है।' उन्होंने कहा, 'आइये, सच को स्वीकारें, नफ़रत को नकारें, वादा निभाएँ, हाथ बढ़ाएँ, हरघर ख़ुशहाली लाएँ, मध्यप्रदेश में लोगों की सरकार बनाएँ।" 

English summary :
Madhya Pradesh Election Polling Updates officers Died due to Cardiac Arrest during voting.


Web Title: Madhya Pradesh: 3 Election Commision officials passed away due to cardiac arrest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे