मध्यप्रदेश : एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 11,045 मामले आए, 60 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: April 16, 2021 22:29 IST2021-04-16T22:29:51+5:302021-04-16T22:29:51+5:30

Madhya Pradesh: 11,045 cases of Kovid-19 were reported in one day, 60 people died | मध्यप्रदेश : एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 11,045 मामले आए, 60 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश : एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 11,045 मामले आए, 60 लोगों की मौत

भोपाल, 16 अप्रैल मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण से 60 और लोगों की मौत हो गई तथा 11,045 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।

राज्य में एक दिन में नए रोगियों एवं इससे मरने वालों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शुक्रवार को प्रदेश में 60 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ इस वायरस से राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,425 हो गई है।’’

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 11,045 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,84,563 तक पहुंच गयी।

प्रदेश में किसी एक दिन का यह कोविड-19 के नए मरीजों एवं इससे मरने वालों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 15 अप्रैल को 10,166 नए मामले सामने आए थे और 14 अप्रैल को ही 53 व्यक्तियों की मौत इस महामारी से हुई थी।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 7496 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 59,183 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 1679 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1681, ग्वालियर में 692, जबलपुर में 724, उज्जैन में 275 एवं सागर में 278 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 3,84,563 संक्रमितों में से अब तक 3,20,955 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: 11,045 cases of Kovid-19 were reported in one day, 60 people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे